scriptRemdesivir की काबाजारी के शक में छापेमारी के बाद दाे अस्पतालों का रिकार्ड जब्त | Record of two hospitals seized in Ghaziabad | Patrika News

Remdesivir की काबाजारी के शक में छापेमारी के बाद दाे अस्पतालों का रिकार्ड जब्त

locationगाज़ियाबादPublished: Apr 29, 2021 10:33:00 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

गाजियाबाद में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायत के बाद दो मशहूर अस्पतालों पर प्रशासन ने की छापेमारी दोनों अस्पतालों के कंप्यूटर लिए गए कब्जे में

ghazibad news.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद latest ghazibad news गाजियाबाद के दो अस्पतालों का रिकार्ड सीज किया गया है। आराेप है कि स्टॉक होने के बावजूद ये अस्पताल रोगियाें काे रमेडेसिविर Remdesivir इंजेक्शन नहीं दे रहे थे और परिजनाें पर बाहर से रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का दबाव बना रहा थे।
यह भी पढ़ें

पंचायत चुनाव के नतीजें तय करेंगे वेस्ट में राजनीतिक की जमीन, जानिए कैसे

कोविड 19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में ऐसे मरीज भी अस्पतालों में भर्ती हैं जिनकी जान बचाने के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन Remdesivir injection
की बेहद आवश्यकता है। ऐसे में इन इंजेक्शनों की कालाबाज़ारी बढ़ गई है । इतना ही नहीं दो बड़े अस्पतालों में भी बड़ा खेल नजर आया। इन अस्पतालों में इंजेक्शन मौजूद होने के बावजूद भी भर्ती मरीजों के परिजनों से इस इंजेक्शन को उपलब्ध किए जाने की बात कही जा रही थी। इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई तो एसडीएम आदित्य प्रजापति और एसपी डॉक्टर ईराज राजा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने देर रात गाजियाबाद के दो मशहूर अस्पतालों पर छापेमारी की। यहां पर स्टॉक में यह इंजेक्शन पाए गए लेकिन वहां भर्ती मरीजों के परिजनों से बाहर से इंजेक्शन लाने की बात कही जा रही थी । फिलहाल इस टीम ने दोनों अस्पतालों के कंप्यूटर अपने कब्जे में ले लिए हैं और इंजेक्शन की सप्लाई के हिसाब से मिलान करते हुए गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

रेमडेसिविर को नर्सिंग स्टाफ ने रखा अपने पास, इंजेक्शन नहीं लगने से पेशेंट की मौत

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि इस दौरान निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से रेमडेसीविर इंजेक्शन new covid drug remdesivir उपलब्ध किए जाने की बात कही जा रही थी जबकि अस्पतालों में लगातार इस इंजेक्शन की सप्लाई की जा रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए देर रात उन्होंने एसडीएम आदित्य प्रजापति के साथ मिलकर गणेश अस्पताल और नागर अस्पताल में अचानक छापेमारी की तो स्टॉक में रेमडेसीवीर इंजेक्शन पाए गए जबकि यहां भर्ती मरीजों के परिजनों से बाहर से इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बात सामने आ रही थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन अस्पतालों में इस इंजेक्शन की सप्लाई के आधार पर इनके कंप्यूटर से मिलान करने के लिए कंप्यूटर को कब्जे में ले लिया गया है और गहनता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस तरह की छापेमारी उनकी टीम के द्वारा लगातार की जाएगी जहां भी कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो