प्रोडक्शन नेटवर्क कार्यशाला में रोहनदीन ने बताई प्रोडक्शन की बारीकियां
गाज़ियाबादPublished: Jul 27, 2023 02:10:24 pm
प्रोडक्शन नेटवर्क आज तेजी से फैलता उद्योग है। आज इसमें भी छात्र अपना करियर बना रहे हैं। ये कहना है जम्पिंग टोमैटो स्टूडियो के रोहनदीप सिंह का। उन्होंने प्रोडक्शन की कार्यशाला में युवाओं को प्रोडक्शन नेटवर्क की बारीकियां बताई।


प्रोडक्शन नेटवर्क कार्यशाला में रोहनदीन ने बताई प्रोडक्शन की बारीकियां
आज प्रोडक्शन हाउस तेजी से फैलता कारोबार है। नई उन्नत तकनीक से लैस प्रोडक्शन हाउस का नेटवर्क देश से विदेश तक फैता जा रहा है। ये बातें आज कार्यशाला में युवा एंटरप्रिन्योर और फिल्म मेकर रोहनदीप सिंह ने कहीं। बता दें उनके नेतृत्व में जंपिंग टोमैटो स्टूडियो (Jumping Tomato Studio), यूके और दुबई में अपने नए कार्यालय खोलने जा रहा है। उन्होंने अपनी इस सफलता और विकास यात्रा के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी। 'जंपिंग टोमैटो स्टूडियो' की शुरुआत करीब एक दशक पहले हुई थी। जो आज एक प्रमुख प्रोडक्शन हाउस के रूप में तेजी से उभर रहा है। इसके निर्देशन में अब तक कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है।