scriptRohandeep Singh of Jumping Tomato Studio gave information about production in workshop | प्रोडक्शन नेटवर्क कार्यशाला में रोहनदीन ने बताई प्रोडक्शन की बा​रीकियां | Patrika News

प्रोडक्शन नेटवर्क कार्यशाला में रोहनदीन ने बताई प्रोडक्शन की बा​रीकियां

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 27, 2023 02:10:24 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

प्रोडक्शन नेटवर्क आज तेजी से फैलता उद्योग है। आज इसमें भी छात्र अपना करियर बना रहे हैं। ये कहना है जम्पिंग टोमैटो स्टूडियो के रोहनदीप सिंह का। उन्होंने प्रोडक्शन की कार्यशाला में युवाओं को प्रोडक्शन नेटवर्क की बारीकियां बताई।

प्रोडक्शन नेटवर्क कार्यशाला में रोहनदीन ने बताई प्रोडक्शन की बा​रीकियां
प्रोडक्शन नेटवर्क कार्यशाला में रोहनदीन ने बताई प्रोडक्शन की बा​रीकियां
आज प्रोडक्शन हाउस तेजी से फैलता कारोबार है। नई उन्नत तकनीक से लैस प्रोडक्शन हाउस का नेटवर्क देश से विदेश तक फैता जा रहा है। ये बातें आज कार्यशाला में युवा एंटरप्रिन्योर और फिल्म मेकर रोहनदीप सिंह ने कहीं। बता दें उनके नेतृत्व में जंपिंग टोमैटो स्टूडियो (Jumping Tomato Studio), यूके और दुबई में अपने नए कार्यालय खोलने जा रहा है। उन्होंने अपनी इस सफलता और विकास यात्रा के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी। 'जंपिंग टोमैटो स्टूडियो' की शुरुआत करीब एक दशक पहले हुई थी। जो आज एक प्रमुख प्रोडक्शन हाउस के रूप में तेजी से उभर रहा है। इसके निर्देशन में अब तक कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है। 
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.