scriptछोटा हरिद्वार में स्नान करने गई युवती के साथ गोताखोरों की हरकत का देखें लाइव विडियो | See live video how plunger misbehave in Chhota Haridwar with girl | Patrika News

छोटा हरिद्वार में स्नान करने गई युवती के साथ गोताखोरों की हरकत का देखें लाइव विडियो

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 15, 2018 02:46:09 pm

Submitted by:

Iftekhar

स्नान के वक्त श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने वाले गोताखोरों की खौफनाक सच्चाई देखकर उड़ जाएंगे होश
 
 

Chhota Haridwar

छोटा हरिद्वार में स्नान करने गई युवती के साथ गोताखोरों की हरकत का देखें लाइव विडियो

गाजियाबाद. स्वयंभू बाबाओं की ओर से निर्मित और प्रचारित मुरादनगर में गंगनहर पर बना हिन्दू तीर्थ स्थल छोटा हरिद्वार में बाबाओं की मिलीभगत से स्नान के वक्त गोताखोर खुलेआम श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने और लूटने का खेल खेल रहे हैं। जी हां यह हम नहीं कह रहे। यह कहना है गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का। इस जानलेवा खेल को उजागर करने के साथ ही इस भाजपा विधायक ने डीएम को भी पत्र लिखकर इस मामले में जांच कराने को कहा है। यह खबर जब ‘पत्रिका’ संवाददाता के हाथ लगी तो पत्रिका ने इस मामले में जब छानबीन की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हमें एक वीडियो मिला, जिस में गोताखोरों द्वारा नहर से बचाकर बाहर लाई गई युवती गोताखोरों पर गले से सोने की हार तोड़ने का आरोप लगा रही है। इस युवती का आरोप भी सच निकला। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती गोताखोर से अपनी हार वापस लेकर जा रही है।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः छोटा हरिद्वार में स्नान करने गई युवती के साथ गोताखोरों की हरकत का देखें लाइव विडियो

दरअसल, ये पूरा मामला ये है कि स्नान करते वक्त ये महिला श्रद्धालु अचानक नहर में डूबने लगी। इसी दौरान युवती को डूबता देख एक गोताखोर उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा और बचाने के इस खेल में उसके गले से हार झपट लिया । इस युवती का कहना है कि नहाते वक्त पहले कोई मेरी टांगों को पकड़कर नहर के बीच ले जाने लगा। इसके बाद युवती ने जब जोर से अपने पैर झिड़के तो उसका पांव छूट गया। इसी बीच एक गोताखोर ऊपर से उसपर कूद पड़ा और बचाने के नाम पर उसके गले से चैन झपट लिया। नहर से बाहर आने के बाद जब लड़की ने शोर मचाया और वहां मौजूद लोग इकठ्ठे हो गए तो गोताखोर ने उसके हार लौटा दिए।

यह भी पढें- छोटा हरिद्वार में स्नान के वक्त श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने वाले गोताखोरों की खौफनाक सच्चाई आई सामने

ये कोई पहला मामला नहीं है। भाजपा विधायक नन्दकिशोर की माने तो उसके पास कई डूबे हुए लोगों के परिजन इस तरह की शिकायत लेकर पहुंचे हैं, इसी के बाद उन्होंने मामले में गाजियाबाद के डीएस से हस्क्षेप करने के लिए पत्र लिखा है। उनके मुताबिक इस कथित छोटा हरिद्वार में यहां के स्वयंभू बाबाओं और निजी गोताखोरों की मदद से लोगों को पहले डुबोने और फिर लाश निकालने के नाम पर गोरखधंधा चल रहा है। आरोप के मुताबिक यहां गोताखोर पहले स्नान करने आए लोगों को डुबोकर पत्थर से बांध देते हैं। डूबने वाले व्यक्ति के परिजनों की मिन्नत के बाद मोटी रकम की डिमांड पूरी होने पर शव की तलाशी के नाम पर उसे नहर से निकालकर परिजनों को दे दिया जाता है।

 

यह भी पढें- ‘छोटा हरिद्वार’ में श्रद्धालुओं को डूबोकर मार रहे गोताखोर, लाश ऊपर आने से रोकने के लिए पांव में बांध देते हैं पत्थर


भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मंदिर पर न सिर्फ सवाल उठाया है, बल्कि दावा किया है कि यहां नहाने वाले लोगों को गोताखोर जबरदस्ती नहर में डूबो देते हैं। “पत्रिका” से खास बातचीत में विधायक ने कहा था कि बीते एक महीने में करीब एक दर्जन लोगों को इस नहर मेंं डूबोकर मार दिया गया। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने छोटा हरिद्वार मंदिर को अवैध बताया है। उन्होंने दावा किया कि इस जगह को गलत तरीके से कुछ लोग हरिद्वार के समकक्ष तीर्थ स्थल के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तो नहर है और नहर को हरिद्वार के रूप में प्रचारित करना लोगों की आस्था से खिलवाड़ करना है। विधायक के अनुसार, कुछ श्रद्धालु गंगा जल के भ्रम में यहां अपने पूर्वजों की अस्थियों का भी विसर्जन कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। यह गंगा नदी नहीं बल्कि, एक नहर है। इस नहर में हर 8 दिन में पानी खत्म हो जाता है। वहां हरिद्वार कैसे हो सकता है। सिर्फ गंगा नदी के पानी में ही वह ताकत है, जो कई वर्षों तक भी गंगा खराब नहीं होता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो