scriptड्यूटी पर इस हालत में दरोगा को देखकर सभी की फटी की फटी रह गई निगाहें, देखें VIDEO | SHO sleeping on duty in SSP office in ghaziabad | Patrika News

ड्यूटी पर इस हालत में दरोगा को देखकर सभी की फटी की फटी रह गई निगाहें, देखें VIDEO

locationगाज़ियाबादPublished: Sep 19, 2018 06:35:13 pm

Submitted by:

Iftekhar

एसएसपी कार्यालय में कुर्सी पर सोते हुए ड्यूटी पर तैनात दरोगा का वीडियो हुआ वायरल

Ghaziabad Police

ड्यूटी पर इस हालत में दरोगा को देखकर सभी की फटी की फटी रह गई निगाहें

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में भले ही काफी बदलाव के प्रयास किए हों, लेकिन जमीनी हालात देखकर तो ऐसा लगता है कि अब भी पुलिसकर्मियों की सोच में बदलाव नहीं आया है। ऐसा लगता है, जैसे कि कुछ पुलिसकर्मियों यह तय कर लिया है कि उनका वही पुराना ढर्रा रहेगा । इसका एक जीता जागता उदाहरण दिल्ली से सटे गाजियाबाद में उस वक्त देखने को मिला, जब एसएसपी कार्यालय में ही एक जिम्मेदार अफसर जो वाचक कार्यालय का इंचार्ज है । वह कुर्सी पर इस तरह अपनी नींद पूरी करते नजर आए, मानो वह अपने घर में ही सो रहे हो ।

लिव-इन में रहने वाले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ किया ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

दरिंदा 5 वर्ष की बच्ची से कर रहा था मुंह काला, जब लोगों ने सुनी बच्ची की चींख तो किया ये काम

नोएडा घूमने आई किशोरी के साथ हैवान मौसा चार दिनों तक करता रहा दुष्कर्म,जब हुआ खुलासा तो…

यह दरोगा अपनी ड्यूटी पर तैनात होने के बावजूद भी उसी कुर्सी पर ही भरपूर नींद निकालने में लग रहे रहे। तभी किसी ने दरोगा का यह वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल हो गया। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस वीडियो को देखकर भले ही आम आदमी यह सोच रहे हों कि इन दरोगा अपनी ड्यूटी में बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं, लेकिन इनके आला अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों से भी इसका जवाब मांगा गया। लेकिन इस पर सभी अधिकारी चुप्पी साधे दिखाई दिए। बहराल ड्यूटी पर तैनात होने के बावजूद अगर एसएसपी कार्यालय में ही कोई जिम्मेदार अफसर सो जाएंगे तो जिले और शहर की रक्षा कौन करेगा। लिहाजा. ड्यूटी पर इस तरह सोना बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। यानी योगी राज में भी पुलिसकर्मी कितना अलर्ट है, यह इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो