scriptshocking disclosure in the investigation report of ghaziabad encounter | गाजियाबाद एनकाउंटर के हीरो की मुश्किलें बढ़ीं, जांच रिपोर्ट में खुलासा- बगैर गोली मारे भी हो सकती थी गिरफ्तारी | Patrika News

गाजियाबाद एनकाउंटर के हीरो की मुश्किलें बढ़ीं, जांच रिपोर्ट में खुलासा- बगैर गोली मारे भी हो सकती थी गिरफ्तारी

locationगाज़ियाबादPublished: Dec 02, 2021 05:35:59 pm

Submitted by:

lokesh verma

Ghaziabad Encounter : 11 नवंबर को सात पशु तस्करों के एनकाउंटर की जांच में क्षेत्राधिकारी ने चौंकाने वाले सवाल खड़े किए हैं। क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट तत्कालीन एसएचओ राजेंद्र त्यागी के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, तमाम ऐसे बिंदु सामने आए हैं, जो एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं। रिपोर्ट का सबसे बड़ा बिंदु यह है कि जब गोली मारे बगैर ही पशु तस्करों की गिरफ्तारी की जा सकती थी तो फिर सभी सातों लोगों को गोली क्यों मारी गई?

shocking-disclosure-in-the-investigation-report-of-ghaziabad-encounter.jpg
गाजियाबाद. लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में 11 नवंबर को सात पशु तस्करों के एनकाउंटर की जांच में क्षेत्राधिकारी ने चौंकाने वाले सवाल खड़े किए हैं। क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट तत्कालीन एसएचओ राजेंद्र त्यागी के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, तमाम ऐसे बिंदु सामने आए हैं, जो एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं। रिपोर्ट का सबसे बड़ा बिंदु यह है कि जब गोली मारे बगैर ही पशु तस्करों की गिरफ्तारी की जा सकती थी तो फिर सभी सातों लोगों को गोली क्यों मारी गई? बहरहाल गाजियाबाद एसएसपी क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट का अवलोकन कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.