scriptहोली 2018: होली पर पुलिस करेगी फोटोग्राफी | Ghaziabad police will conduct photography on Holi | Patrika News
गाज़ियाबाद

होली 2018: होली पर पुलिस करेगी फोटोग्राफी

संवेदनशील इलाकों में रहेगा पुलिस का पहरा, जुम्मा और होलिका दहन है एक दिन
 

गाज़ियाबादFeb 28, 2018 / 02:17 pm

virendra sharma

holi
गाजियाबाद. महानगर के लोगों पर होली का जश्न चढने लगा है। स्कूल और कॉलेजों में होली के त्यौहार को देखते हुए अवकाश हो गया है। वहीं प्राईवेट कंपनियों के लोग भी आज शाम से अपने घर के लिए रूख अख्तियार कर रहे है। कल होलिका दहन होगा और परसों शुक्रवार को रंगों का त्यौहार मनाया जाएगा। शुक्रवार का दिन होने की वजह से पुलिस की मुश्किल भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें
अजब-गजब: योगीराज में बीच सड़क पर पड़ी चारपाई और शुरू कर दिया हवन

दरअसल समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में नमाज के लिए एकतित्र होते है। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस की तरफ से सतर्कता बढा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा रहेगा। माहौल को बनाए रखने के लिए थाना प्रभारियों की तरफ से मीटिंग की जा रही है।
होली 2018: अशुभ से बचने के लिए न करें ऐसा काम , बढ़ सकती है मुश्किल, देंखे वीडियो

इन जगहों पर रहेगा विशेष सुरक्षा

महानगर में कैला भट्टा, फर्रूखनगर, प्रहलाद गढी, नूरनगर, मेरठ रोज आदि जगहों पर समुदाय विशेष के लोगों की अच्छी खासी तादाद है वहीं बाकि समाज के लोग भी रहते है। होली पर रंगीाक और शराब के नशे में कोई माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस की टीमे तैनात रहकर शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करेगी।
सार्वजनिक जगहों की होगी फोटोग्राफी

पुलिस इस बात पर नजर रखेगी कि महिलाओं अथवा सामान्य यात्रियों के साथ कोई अभद्रता अथवा दुर्व्यवहार न हो। किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। शराब पीकर सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर होली का त्यौहार नहीं मनाया जाएगा। संवेदनशील स्थलों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी।
एसएसपी का कहना

गाजियाबाद एसएसपी हरिय़ानारायण सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर गाजियाबाद में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। सभी पुलिसकर्मीयों के अवकाश निरस्त किए हुए है। माहौल को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निबटा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो