scriptGround Report: Lockdown से लोगों की जेब पर पड़ी महंगाई की मार, हर चीज पर बढ़ गए इतने दाम! | shopkeepers selling products on high price due to lockdown | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ground Report: Lockdown से लोगों की जेब पर पड़ी महंगाई की मार, हर चीज पर बढ़ गए इतने दाम!

Highlights:
-लॉकडाउन के बीच केवल राशन, फल, सब्जी, दूध और मेडिकल संबंधित दुकानें ही खुली हुई हैं
-अधिकारी कालाबाजारी पर रोकथाम के तमाम दावे कर रहे हैंं
-वहीं हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है

गाज़ियाबादMar 25, 2020 / 02:31 pm

Rahul Chauhan

demo.jpg
गाजियाबाद। कोरोना वायरस को लेकर जहां देशभर में लॉकडाउन किया गया है तो वहीं दुकानों पर सामान के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। यूं तो अधिकारी कालाबाजारी पर रोकथाम के तमाम दावे कर रहे हैंं लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। दरअसल, गाजियाबाद में लॉकडाउन के बीच केवल राशन, फल, सब्जी, दूध और मेडिकल संबंधित दुकानें ही खुली हुई हैं। लेकिन, दुकानों में मिलने वाले सामान के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसके पीछे का कारण गाजियाबाद के कुछ दुकानदारों द्वारा बताया गया कि थोक विक्रेता उन्हें महंगे रेट पर समान दे रहे हैं, जिसके चलते वह अभी आगे ग्राहकों को अधिक दाम पर सामान बेच रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Lockdown में अधिक कीमत पर सामान बेचने और जमाखोरी करने वालों को मुस्लिम धर्मगुरु ने दी ये चेतावनी

पत्रिका टीम ने जब इसकी गहनता से पड़ताल की तो पता चला कि जो 10 किलो का आटा पहले ₹280 का मिलता था, अब वह ₹400 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं चीनी पहले 38 रुपए किलो मिलती थी वह अब ₹40 किलो मिल रही है। रिफाइंड 1 किलो पहले ₹90 का मिलता था, वह अब ₹120 का थोक में मिल रहा है।
नवरात्रि पर भी पड़ा लॉकडाउन का असर

उधर, बुधवार से नवरात्र शुरू हो गए हैं। नवरात्र पर सामान बेचने वाले भी लॉकडाउन का पूरा लाभ उठा रहे हैं। क्योंकि जो पान का पत्ता एक रुपए का आता था, वह अब ₹8 का उपलब्ध हो रहा है। जो फूल माला ₹10 की आती थी, वह ₹20 में उपलब्ध हो रही है और जो नारियल पहले ₹30 का उपलब्ध हो रहा था वह अब ₹50 में उपलब्ध हो रहा है। इस सामान को बेचने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें थोक रेट में ही महंगा मिला है। जिसके कारण उन्हें भी महंगे दामों में बेचना पड़ रहा है। यानी नवरात्र के व्रत में भी लॉक डाउन की मार साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें

मेरठ के 20 से ज्यादा गांवों में कोरोना का खौफ, खाड़ी देशों में नौकरी करके लौटे थे युवक

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि वह खुद लगातार बाजार में भ्रमण कर रहे हैं और कोई भी कालाबाजारी ना कर पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कुछ दुकानदार इस तरह की बात बता रहे हैं तो वह एकदम झूठ बोल रहे हैं। क्योंकि वह खुद लगातार इस बात की पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई भी दुकानदार किसी भी तरह की कालाबाजारी करता है तो तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया जाए। उस कालाबाजारी करने वाले दुकानदार के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाने-पीने यानी राशन,मेडिकल स्टोर,दूध की दुकान और अन्य बहुत जरूरत वाले सामान की दुकानें खुली हैं। इसलिए ज्यादा स्टॉक इकट्ठा करने की आवश्यकता नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो