scriptपत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड में थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया निलंबित | SSP suspended police station incharge in Vikram Joshi murder case | Patrika News

पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड में थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया निलंबित

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 24, 2020 12:24:50 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में थानाध्यक्ष को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया
– लापता बिल्डर विक्रम त्यागी मामले में थाना सिहानी गेट थाना इंचार्ज को लाइनहाजिर

ghaziabad.jpg
गाजियाबाद. पत्रकार विक्रम जोशी की हत्याकांड के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विजय नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार की लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। वहीं थाना सिहानी गेट इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बिल्डर विक्रम त्यागी का अभी तक कोई पता नहीं लग पाने के कारण थाना सिहानी गेट थाना इंचार्ज को लाइनहाजिर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पत्रकार विक्रम जोशी ने कोमा में जाने से पहले आखिरी बार बेटी को दिया था सफलता का ये मंत्र

गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में पत्रकार विक्रम जोशी के हत्या के मामले में विजय नगर थाना प्रभारी की लापरवाही मानते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार पर भी आखिर गाज गिर ही गई, जिन्हें एसएसपी ने निलम्बित कर दिया है। बता दें कि जिस दिन पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारी गयी थी, उसी दिन चौकी प्रभारी राघवेंद्र को भी निलम्बित किया गया था। अब थानाध्यक्ष राजीव कुमार की जगह शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी देवेंद्र बिष्ट को थाना विजय नगर प्रभारी बनाया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ थाना सिहानी गेट इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बिल्डर विक्रम त्यागी का अभी तक भी सुराग नहीं मिलने से नाराज एसएसपी ने थाना प्रभारी सिहानी गेट को लाइनहाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर गैर जनपद से आए इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा को थाना प्रभारी सिहानी गेट बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो