scriptनेशनल हाइवे पर सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन तो ऐसा दिखा नजारा, पुलिस ने संभाला मोर्चा, देखें वीडियो | students protest at nh 58 | Patrika News
गाज़ियाबाद

नेशनल हाइवे पर सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन तो ऐसा दिखा नजारा, पुलिस ने संभाला मोर्चा, देखें वीडियो

अचानक ही नेशनल हाईवे 58 पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और देखते ही देखते सड़क पर सैकड़ों की संख्या में छात्र उतर आए।

गाज़ियाबादDec 07, 2018 / 01:47 pm

Rahul Chauhan

picture

नेशनल हाइवे पर सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन तो ऐसा दिखा नजारा, भारी पुलिस पर मौके पर, देखें वीडियो

गाजियाबाद। जनपद के मोदीनगर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें अचानक ही नेशनल हाईवे 58 पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और देखते ही देखते सड़क पर सैकड़ों की संख्या में छात्र उतर आए। जिन्होंने जमकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं, इस दौरान छात्रों ने दो बसों के शीशे भी तोडने की कोशिश की और सड़क पर भीषण जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर बवाल में मारे गए इंस्पेक्टर के समर्थन में आयी इस पार्टी ने राष्ट्रपति से की ये बड़ी मांग

आश्चर्य की बात यह है कि जब ये सब छात्रों द्वारा किया जा रहा था तो उस वक्त पुलिस भी वहां मौजूद थी। छात्रों की बड़ी संख्या के बीच पुलिस की उन्हें कुछ कहा तक नहीं। हालांकि यह हाई वोल्टेज ड्रामा कुछ ही देर चला। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कड़ी मश्क्कत के बाद छात्रों को समझा कर मामला शांत किया।
यह भी पढ़ें

शख्स व्हाट्सएप पर भेज रहा था अश्लील पोस्ट, मना करने पर दी जान से मारने की धमकी

उधर, इस मामले में कॉलेज प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने छात्रों को भरोसा दिया है कि वह कॉलेज प्रशासन तक उनकी बात को पहुंचाते हुए उनका समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

Hindi News / Ghaziabad / नेशनल हाइवे पर सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन तो ऐसा दिखा नजारा, पुलिस ने संभाला मोर्चा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो