scriptSolar-Lunar Eclipse: 30 दिन के अंदर लगेंगे तीन ग्रहण, जानिए किस तारिख को हैं Surya व Chandra Grahan | Surya and Chandra Grahan Date in June 2020 In India | Patrika News

Solar-Lunar Eclipse: 30 दिन के अंदर लगेंगे तीन ग्रहण, जानिए किस तारिख को हैं Surya व Chandra Grahan

locationगाज़ियाबादPublished: May 25, 2020 02:07:39 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

June में ही 2020 का पहला Surya Grahan
5 June को पड़ेगा Solar Eclipse
तीन से अधिक ग्रहण माने जाते हैं घातक

 

surya_grahan.jpg
गाजियाबाद। कोरोना (Corona) काल में पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू हैं। ऐसे में 30 दिन के अंदर 3 ग्रहण (Grahan) पड़ना घातक माना जा रहा है। अगले माह जून (June) में 30 दिन के अंदर तीन बड़े ग्रहण लगेंगे। इस बीच दो चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) और एक सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगेगा। यह इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) होगा। इससे पहले पिछले साल दिसंबर (December) में सूर्य ग्रहण पड़ा था।
साल में पड़ेंगे छह ग्रहण

इस साल 2020 में कुल छह ग्रहण लगेंगे। इनमें से जून में दो चंद्र और एक सूर्य ग्रहण पड़ेगा। शुरुआत 5 जून को चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) से होगी। ज्योतिष सुकुल शर्मा के अनुसार, 5 जून को चंद्र ग्रहण पड़ेगा। इसके बाद 5 जुलाई को दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा। दोनों ग्रहण उपछायी हैं। इनका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इनका कोई सूतक भी नहीं लगेगा। इसके बाद 30 नवंबर को तीसरा चंद्र ग्रहण पड़ेगा। जुलाई में लगने वाला ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा।
21 जून के पड़ेगा सूर्य ग्रहण

वहीं, साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा। यह भारत के प्रमुख हिस्सों में दिखाई देगा। इसका सूतक भी 12 घंटे पहले लग जाएगा। इस ग्रहण से कोरोना के रिश्ते को लेकर कई ज्योतिषीय समीकरण सामने आ रहे हैं। साथ ही एक साल में तीन से अधिक ग्रहण पड़ना घातक माना जाता है। 5 जून से 5 जुलाई के बीच तीन ग्रहण पड़ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो