गाज़ियाबाद

एक बार फिर लगी लंबी कतारें, सुबह से ही महिलाएं और बच्चे भी लाइन में लगे

Highlights

एक बार फिर लोगों की लगी लंबी कतारें
हजारों की संख्या में आधार कार्ड बनवाने पहुंचे लोग
टोकन लेने के लिए पुरूषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी खड़े

गाज़ियाबादOct 01, 2019 / 10:01 am

Ashutosh Pathak

गाजियाबाद। देश में जब भी लंबी कतारों की बात होती है तो नोटबंदी ( Notebandi ) की बात होती है। लेकिन कतारें सिर्फ नोटबंदी के बाद भी कई कामों के लिए लोग लंबी कतारों में खड़े होते है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, गाजियाबाद ( Ghaziabad ) के नवयुग मार्केट में, जहां लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लोग खड़े रहे। दरअसल ये लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।
गाजियाबाद के नवीन मार्केट में स्थित मुख्य डाकघर के बाहर सुबह 3:00 बजे से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यह सभी लोग आधार कार्ड ( Adhar Card ) बनवाने के लिए लाइन में लगे हैं। यहां लाइन में लगे सभी लोगों ने बताया कि वह सुबह 3:30 बजे से लाइन में लगे हुए हैं। क्योंकि आज महीने की 1 तारीख को पूरे महीने के टोकन बट जाएंगे और पूरे महीने के लगभग 600 से 700 टोकन ही वितरण किए जाएंगे। साथ ही कतार में लगे लोगों ने बताया कि हर रोज 25 से 30 कार्ड बनाने का टारगेट है। जिसकी ₹50 निर्धारित फीस भी रखी हुई है। वहीं इन लाइनों मे बड़े लोगों के साथ साथ नन्हे-मुन्ने बच्चे भी कतार में लगे हुए हैं जिनमें किसी को आधार कार्य बनवाना है तो किसी को सही कराना है।
आपको बता दें कि अब आधार कार्ड बनवाने के लिए गाजियाबाद में केवल मुख्य डाकघर को ही यह जिम्मेदारी दी गई है। जिसकी वजह आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ में इजाफा हो रहा है। वहीं एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया ( Digital India ) को बढ़ावा दिए जाने की बात कहती है। योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा कर रही है। वहां इस व्यवस्था को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या यही डिजिटल इंडिया का प्रमाण है।

Home / Ghaziabad / एक बार फिर लगी लंबी कतारें, सुबह से ही महिलाएं और बच्चे भी लाइन में लगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.