scriptमई में दो गुना बढ़े कोरोना के मरीज, रेड जोन में पहुंचा यह जिला | total 196 cases of covid 19 in ghaziabad till 20 may | Patrika News

मई में दो गुना बढ़े कोरोना के मरीज, रेड जोन में पहुंचा यह जिला

locationगाज़ियाबादPublished: May 21, 2020 03:16:20 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड—19 के मरीज
अब तक 196 केस आ चुके हैं सामने
161 मरीजों को इलाज के बाद किया गया डिस्चार्ज

 

covid-19.jpg
गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को जिले में पांच और नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब जनपद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 196 हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि मई में कोरोना के मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। इस माह में अब तक गाजियाबाद में 128 केस मिले हैं। इस वजह से गाजियाबाद अब आॅरेंज से रेड जोन में आ गया है।
यह भी पढ़ें

Ground Report: रामपुर के सपा सांसद व विधायक जेल में, पार्टी कार्यकर्ता हुए गायब, वोट देने वाली जनता को पूछने वाला कोई नहीं

4 मार्च को आया था पहला केस

4 मार्च को जिले में पहला केस आया था। पूरा मार्च बीत गया और कुल केसों की संख्या 8 रही। अप्रैल में इसकी संख्या बढ़ी और कोरोना मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई। मई में तो कोविड—19 संक्रमितों की बाढ़ सी आ गई। माह में अब तक 125 केस सामने आ चुके हैं। देखा जाए तो 4 मार्च से 3 मई तक जिले में कोरोना के 100 केस मिले थे। इसके बाद 17 दिन में 96 केस सामने आए। हालांकि, राहत वाली बात यह है कि इनमें से 161 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। 33 लोगों का उपचार अभी जारी है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस की 500 बसें तो वापस गईं लेकिन 80 हजार मजदूर और स्टूडेंट्स भेजे गए घर

184 की रिपोर्ट है पेंडिंग

गाजियाबाद के सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए जनपद में अभी तक कुल 5644 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 5460 रिपोर्ट अभी तक स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी हैं, जबकि 184 के आने का इंतजार है। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को 143 रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इनमें से 138 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो