scriptLockdown के दौरान मदरसे में परीक्षा कराते हुए दो शिक्षक गिरफ्तार | Two teachers arrested for teaching children in madrasa | Patrika News

Lockdown के दौरान मदरसे में परीक्षा कराते हुए दो शिक्षक गिरफ्तार

locationगाज़ियाबादPublished: Mar 27, 2020 05:02:21 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. पीएम मोदी ने पूरे देश को किया था लॉकडाउन. स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को किया गया बंद. यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी की गई हैं स्थागित
 

exam.jpg
गाजियाबाद। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर ट्रेनें, हवाई यात्रा व अन्य पूरी तरह बंद है। साथ ही देशभर में पहले ही सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिविर्सिटी आदि की छूट्टी कर दी गई थी। साथ ही परीक्षाएं भी स्थागित की गई। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया हुआ है। उसके बाद भी मदरसे में परीक्षाएं कराई जा रही थी। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने 2 अध्यापक को गिरफ्तार किया हैं।
यह भी पढ़ें

Lockdown: नमाज को लेकर शहर काजी का ऐलान, मजिस्दों को वीरान न छोड़ें, नामजियों से की यह खास अपील

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान मुरादनगर के एक मदरसे में 20 बच्चों को परीक्षा दिलाई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर छापेमारी की गई। यहां मौहल्ला कच्ची सराय स्थित मदरसा एम जामिया के मालिक मौ0 इमरान व मदन को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए मदरसा में करीब 20 बच्चो की परीक्षा दिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मदरसे में करीब 135 बच्चे पढ़ते है।
उन्होंने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ थाना मुरादनगर में धारा 188/269/271 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें

CORONA VIRUS की वजह से गुरुवार को शख्स पहुंचा था घर, प्रेमिका के साथ पेड़ पर मिला लटका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो