scriptइस हाल में झाड़ियों के बीच मिला प्राॅपर्टी डीलर, देखकर दंग रह गये पुलिस अधिकारी, देखें वीडियो | unknown man killed property dealer police found dead body in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

इस हाल में झाड़ियों के बीच मिला प्राॅपर्टी डीलर, देखकर दंग रह गये पुलिस अधिकारी, देखें वीडियो

घर से काम के लिए कहकर निकल था प्राॅपर्टी डीलर

गाज़ियाबादDec 07, 2018 / 02:05 pm

Nitin Sharma

news

इस हाल में झाड़ियों के बीच मिला प्राॅपर्टी डीलर, देखकर दंग रह गये पुलिस अधिकारी, देखें वीडियो

गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी बदमाश अपने बेखौफ मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। पुलिस अभी लोनी इलाके में एक दूध कारोबारी की हत्या का खुलासा भी नहीं कर पाई थी ।तो वही गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रॉपर्टी डीलर का गोली लगा हुआ शव झाड़ियों के बीच मिला है ।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में अश्वनी नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गर्इ । विजय नगर थाना क्षेत्र के पॉश क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में हत्या करके अश्वनी का शव झाड़ियों में फेंक दिया गया । अश्वनी पास में ही चिपियाना इलाके का रहने वाला था। और अपने ऑफिस से किसी दोस्त के पास जाने के लिए निकला था। जिसके बाद वो घर नहीं पहुचा।उसका फोन रात में बंद जाता रहा। सुबह पुलिस ने घर वालो को इस घटना की सूचना दी। फिलहाल इस मामले को रंजिश के एंगल से जोड़ कर देख रही है। अश्विनी की उम्र करीब 28 साल थी। अश्वनी एक प्रॉपर्टी डीलर था। हालांकि प्रॉपर्टी डीलर के घर वाले किसी से किसी तरह की रंजिश होने से इंकार कर रहे हैं ।बहरहाल फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Ghaziabad / इस हाल में झाड़ियों के बीच मिला प्राॅपर्टी डीलर, देखकर दंग रह गये पुलिस अधिकारी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो