जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी में जो लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं या जम्मू के पहाड़ी इलाके में घूमने जाते हैं। उन्हें इन दिनों रिजर्वेशन में काफी परेशानी आती है। इसलिए एक एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो आनंद विहार टर्मिनल उधमपुर ट्रेन नम्बर (04053) 2 मई से 30 जून तक हर सोमवार व गुरुवार और उधमपुर से आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन नम्बर (04054) 3 मई से 1 जुलाई तक हर मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।
यह भी पढ़ें-
गर्मी से राहत नहीं, 25 अप्रैल के बाद हीट वेव का पूर्वानुमान, तापमान पहुंचेगा 44 पार ये रहेगी स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर (04053) आनंद विहार टर्मिनल से देर रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह यह ट्रेन 11:15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन नंबर (04054) उधमपुर से रात 9:40 बजे पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर बाद 2:15 बजे पर आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह में 2 दिन चलने वाली यह ट्रेन दोनों तरफ से कुल 36 फेरे लगाएगी।
यह भी पढ़ें-
धार्मिक स्थलों को नोटिस के बाद, 18 डीजे वाहन जब्त, शादी छोड़ दूल्हा पहुंचा थाने इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज एसी स्पेशल ट्रेन के रास्ते में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट होते हुए जम्मू रेलवे स्टेशन अंतिम पड़ाव होगा। यानी कि इन सभी जगह से ट्रेन में सवार होने वाले यात्री अपनी बुकिंग करा सकते हैं। इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके चलने के बाद हजारों यात्रियों को आसानी से इस एसी स्पेशल ट्रेन में बुकिंग मिल जाएगी।