scriptWeather Update;IMD double alert Clouds rain thunderstorms warning continuously 4 days 49 districts from August 23 | Weather Update: 23 अगस्त से 49 जिलों में 4 दिन लगातार बरसेंगे बादल, आंधी-वज्रपात और मेघगर्जन की भी चेतावनी, IMD का डबल अलर्ट | Patrika News

Weather Update: 23 अगस्त से 49 जिलों में 4 दिन लगातार बरसेंगे बादल, आंधी-वज्रपात और मेघगर्जन की भी चेतावनी, IMD का डबल अलर्ट

locationगाज़ियाबादPublished: Aug 23, 2023 06:05:20 am

Submitted by:

Vishnu Bajpai

IMD Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। ताजा अपडेट में IMD ने आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रदेश के रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना जताई है। कई जिलों में आंधी-वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Weather Update;IMD double alert Clouds rain thunderstorms warning continuously 4 days 49 districts from August 23
IMD Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। ताजा अपडेट में IMD ने आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रदेश के रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना जताई है। कई जिलों में आंधी-वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीना निकाला है तो कभी अचानक बारिश से मौसम सुहाना हो जाता है। प्रदेश में मानसून का प्रभाव कम होने से बारिश भी एक या दो स्थानों पर ही हो रही थी। जिससे लोग का गर्मी से बुरा हाल था, लेकिन सोमवार से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली। मौसम विभाग की मानें तो 26 अगस्त तक प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.