गाज़ियाबाद

west up bulletin@ 8 PM: यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

खबरें जो कल पहुंचेंगी आप तक, उसे अभी पढ़ें आप

गाज़ियाबादAug 12, 2018 / 08:33 pm

Iftekhar

PG college news

गाजियाबाद. पश्चिम उत्तर प्रदेश से रविवार को कई बड़ी खबरें आई। इनमें सबसे बड़ी खबर सहारनपुर से आई। यहां के लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीयता की भावना दिखाते हुए मिंटो में अशफाकुल्लाह खान चौक को साफ कर दिया। वहीं, दूसरी बड़ी खबर शामली से आई। यहां पुलिस ने एनकाउंटर के बाद तीन बदमाशों के गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरी बड़ी खबर गाजियाबाद से आई। यहां एक मासूम की लाश खिड़की के फंदे से टंगी मिली। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़ें-


शामली पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ में बना शिकार
शामली. यूपी में जारी ऑपरेशन क्लीन के तहत शामली पुलिस एक बार फिर बदमाशों पर कहर बनकर टूट पड़ी। ऐसे ही एक एनकाउंटर में शामली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक बदमाश अंकित उर्फ काला मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ था। जबकि उसके दो अन्य बदमाश अमित और कपिल को भी गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश अंकित उर्फ काला हरियाणा राज्य के जनपद सोनीपत के गाँव माहीपुर का निवासी है। पकड़े गए अन्य दोनों बदमाश जनपद बागपत के गांव लूम्ब के निवासी है, जो पिछले कई सालों से लूट, हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम देते आ रहे थे। इनके पास से पुलिस ने 315 बोर के 3 तमंचे और 6 जिंदा कारतूस सहित लूट की स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली है। आरोप है कि पकड़ा गया बदमाश अंकित उर्फ काला धर्मेन्द्र किरठल का शार्प शूटर रह चुका है। आरोप है कि इससे पहले ग़ाज़ियाबाद थाना मुरादनगर क्षेत्र के गांव ऊझेड़ा में धर्मेन्द्र किरठल के कहने पर पिता – पुत्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। लेकिन कुछ समय बाद अंकित और धर्मेन्द्र किरठल के बीच कुछ विवाद पनप गया था। इसी को लेकर कुख्यात बदमाश धर्मेन्द्र किरठल ने अंकित पर जानलेवा हमला भी किया था। इसमे अंकित को गोली मार दी थी। लेकिन अंकित बच गया था। अंकित ने किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज भी कराया था। तभी से कुख्यात बदमाश धर्मेन्द्र किरठल और बदमाश अंकित उर्फ काला के बीच दुश्मनी बढ़ गई। इसी बीच अंकित के मुताबिक वह सुनील राठी गैंग के शार्प शूटर अमित सरनावली के साथ मिल गया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोपी सुनील राठी का शार्प शूटर एनकाउंटर में हुआ पस्त

खिड़की के फंदे से लटका मिला मासूम, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना खोड़ा कालोनी इलाके में रविवार को अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब लोगों ने एक बच्चे को खिड़की से लटके होने की खबर सुनी। शुरुआती दौर में बच्चे को जब उसके परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया। इसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर लटके बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है । फिलहाल, मामला यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर बच्चा किस कारण से खिड़की पर फंदे से लटका मिला। लेकिन शुरुआती जांच से पता चला है कि एक घड़ी को लेकर आपस में बच्चों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद बच्चा अपने घर चला गया और कुछ देर बाद ही खिड़की पर फंदे में लटके होने की सूचना पुलिस को मिली।

यह भी पढ़ेंः पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः खिड़की के फंदे से लटका मिला मासूम, सच्चाई जानकर परिजनों के उड़े होश
खबर पढ़कर आप भी तारीफ करने को हो जाएंगे मजबूर
सहारनपुर। कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। यूपी के सहारनपुर में यह पंक्तियां एक बार फिर सार्थक हुई। यहां पत्रिका की खबर का बड़ा असर सामने आया। स्मार्ट सिटी के बीचों-बीच अशफाक उल्ला खान चौक से पत्रिका रिपोर्टर शिवमणि त्यागी ने लाइव किया। इस लाइव में यह दिखाने की काेशिश की गई कि शहीदाें की याद में बनाए गए चाैक किस तरह से उपेक्षित हैं आैर लाेग यहां साफ-सफाई करना ताे दूर की बात है कूड़ा तक डालने लगे हैं। इस लाइव में यही वास्तविक तस्वीर दिखाई गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करेंः अचानक हुआ कुछ ऐसा कि लोगों में जगी देश प्रेम की अलख और फिर मिनटों में कर दिया ये बड़ा काम

Home / Ghaziabad / west up bulletin@ 8 PM: यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.