दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी बॉर्डर पर अलर्ट, संदिग्ध वाहनों और लोगोंं पर रखी जा रही नजर
Highlights
. CAA और NRC के विरोध में दिल्ली में हुई तोड़फोड़, आगजनी और पथराव की घटना
. हिंसा में 5 लोगों की मौत होने की पूष्टि
. घटना को देखते हुए बॉर्डर अलर्ट हुई यूपी पुलिस

गाजियाबाद। नागरिकता संशोधन कानून(CAA) और (NRC) के विरोध सोमवार को उपद्रव में तब्दील हो गया। उत्तर-पूर्वी तोड़फोड़, आगजनी और पथराव हुआ। मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी हुई है।

दिल्ली में अभी तक हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत होने की पूष्टि की जा रही है। इस घटना में हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हुई है। साथ ही सैकड़ों घायल हुए हैं।

उत्तर पूर्वो दिल्ली में बवाल के बाद वेस्ट यूपी से सटे कई जिलों में उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है। बॉर्डर पर यूपी पुलिस उपद्रवियों व संदिग्ध लोगों की निगरानी कर रही है। इस दौरान यूपी से दिल्ली आने-जाने वालों पर की संघन तलाशी ली जा रही है।

उपद्रवियों को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस अलर्ट है और सीमा बॉर्डर को सील कर भारी पुलिस बल तैनात देर रात से कर दिया गया है। यूपी बॉर्डर पर पुलिस के जवान और पुलिस के आला अधिकारी तैनात हैं।

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि किसी भी हाल में जनपद में माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। यदि किसी तरह की कोई सूचना मिलती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। खासतौर से ऐसे लोगों पर निगाह बनाई जा रही है।माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। देर रात से ही कई थानों के पुलिस सीमा बॉर्डर पर लगी हुई है। यहां से निकलने वाले हर शख्स की गहनता से जांच की जा रही है।

अब पाइए अपने शहर ( Ghaziabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज