Post Office और Bank FD में कौन सबसे बेस्ट, जानिए निवेश की सभी डिटेल
गाज़ियाबादPublished: Aug 08, 2023 02:39:13 pm
Post Office and Bank FD: आजकल पोस्ट ऑफिस और बैंक एफडी में अच्छी ब्याज मिल रही है। दोनों में पैसा लगाने से पहले निवेशक भ्रमित रहता है। आइए यहां बताते हैं दोनों में सबसे अच्छी क्या पोस्ट ऑफिस एफडी या बैक एफडी।


Post Office और Bank FD में कौन सबसे बेस्ट, जानिए निवेश की सभी डिटेल
Post Office and Bank FD: आजकल पोस्ट ऑफिस और बैंकों के बीच अधिक से अधिक निवेशक आकर्षित करने की होड़ मची हुई है। पोस्ट ऑफिस और बैंक की एफडी में क्या चुने निवेश के लिए इसको लेकर आम लोग भी भ्रमित हैं। वहीं अब पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) की ब्याज दरों में बदलाव हुआ है। इसी तरह से कई बैंकों ने अपनी एफडी की दरों में बदलाव किया है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट भी एक तरह से एफडी है।
भारत में निवास करने वाले सभी नागरिक पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खोल सकते हैं। पिछले कुछ समय से एफडी और टीडी स्कीम में लोग निवेश कर रहे हैं। बता दें कि पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट(Post Office TD) की ब्याज दरों में अब बदलाव किया है। जुलाई-सितंबर की तिमाही में इन स्कीम की ब्याज दरें 7.5 फीसदी है। पिछले कुछ महीनों से देश के हर बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया है। ऐसे में जरूर जान लेना चाहिए कि कहां निवेश करना चाहिए।