scriptशराब तस्करी का यह रास्ता अपना रहे थे माफिया, 2 गिरफ्तार | wine Smuggling is not stopped in ghaziabad | Patrika News

शराब तस्करी का यह रास्ता अपना रहे थे माफिया, 2 गिरफ्तार

locationगाज़ियाबादPublished: Apr 25, 2018 10:44:58 am

Submitted by:

virendra sharma

पिछले काफी समय से सक्रिय थे शराब माफिया

ghaziabad
गाजियाबाद. शराब माफिया तस्करी के नए-नए तरीके अख्तियार कर रहे हैं। आबकारी विभाग और पुलिस इन शराब तस्करों पर लगाम रखने के उद्देश्य से समय-समय पर छापेमारी करती रहती है। उसके बावजूद भी शराब तस्करी नहीं रुक रही है। खोड़ा इलाके में शराब तस्करी का फिर नया तरीका सामने आया है। पुलिस को गच्चा देना लगभग तय था। लेकिन पुलिस ने माफियाआें की करतूत को पहचान लिया।
यह भी पढ़ें
जानें कैसे,पुलिस को मुंबई से आया फोन कि नोएडा में बदमाश उखाड़ रहे हैं एटीएम

एक ट्रैक्टर में गेहूं भरे हुए थे। उसके नीचे शराब का जखीरा छुपाया हुआ था। जिससे किसी को पता ना चले कि इसमें शराब है।वहीं इसके आगे-आगे एक आैर गाड़ी चलती थी। इस गाड़ी को पुलिस की निगाह में लाया जाता था। पुलिस अफसरों ने बताया कि पुलिस दूसरे गाड़ी की चेकिंग में लग जाती आैर ट्रैक्टर आसानी के साथ गुजर जाता था। ट्रैक्टर में भारी मात्रा में शराब भरी होती थी। लेकिन पुलिस ने आखिरकार ट्रैक्टर को कब्ज़े में ले लिया है। शराब व गाड़ी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक गाड़ी चला रहा था। जिसमें मामूली मात्रा में शराब थी। दूसरा ट्रैक्टर पर सवार था। जिसमें गेहूं भरा था। और उसके नीचे शराब का जखीरा छुपा हुआ था।
यह भी पढ़ें
8 शहर मेंं दबिश, 150 से पूछताछ के बाद पुलिस को मिला हत्यारों का सुराग, 2 गिरफ्तार

सीआे धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने खोडा इलाके में जाल फैलाया आैर तस्करों को धर-दबोचा है। लोगों की माने तो गाजियाबाद में लंबे वक्त से शराब तस्करी का कारोबार चल रहा था। खोड़ा इलाके में हालही में शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से पुलिस ने लगातार ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है। लेकिन उसके बावजूद यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो