Rainfall Forecast: यूपी के 44 जिलों में येलो अलर्ट जारी, 3 दिनों तक होगी बरसात, वज्रपात गिरने की संभावना
गाज़ियाबादPublished: Jul 10, 2023 08:42:03 pm
Rainfall Forecast: उत्तर भारत में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ प्रदेश में 8 जुलाई से 9 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश होगी। आइए जानते हैं मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या कहता है।


यूपी के 44 जिलों में 3 दिनों तक जमकर बारिश होगी।
Rainfall Forecast: यूपी के पूर्वी हिस्सों में कल रात जमकर बारिश हुई। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 44 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारा किया है। देशभर में लगभग सभी राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। नदियां-नाले पूरी तरह से भर चुके हैं, जिससे अब बाढ़ का डर भी सताने लगा है। पहाड़ों की बात करें तो भारी बारिश से चट्टानें खिसकने लगी हैं। इसके चलते कुछ हाईवे को भी बंद कर दिया गया है। वहीं, खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा को भी कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।