scriptरोजगार मेले में 3200 ने कराया रजिस्ट्रेशन, 489 को मिली प्राइवेट जॉब | 489 Unemployed Youth Get Private Job in Rozgar Mela Ghazipur | Patrika News

रोजगार मेले में 3200 ने कराया रजिस्ट्रेशन, 489 को मिली प्राइवेट जॉब

locationगाजीपुरPublished: Dec 11, 2019 11:27:14 am

गाजीपुर के आईटीआई कॉलेज तुलसीपुर के मैदान में आयोजित हुआ रोजगार मेला। भाजपा एमसलसी चंचल सिंह रहे मुख्य अतिथि।

Rozgar Mela

रोजगार मेला

गाजीपुर . यूपी के गाजीपुर स्थित आईटीआई कॉलेज तुलसीपुर के मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 489 बेरोजगारों को नौकरी मिली। उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिये गए, जिससे उनके चेहरे खिल गए। सभी को प्राइवेट कंपनियों में इंटरव्यू के बाद नौकरी मिली।
रोजगार मेले में उत्‍तर प्रदेश रोडवेज, पीएनबी मेट लाइफ, शिव शक्ति बॉयोटेक्‍नोलॉजी वाराणसी, पुखराज हेल्‍थ केयर, प्राईवेट लि.मि. जालंधर, न्‍यू यूनिक केयर हेल्‍थ प्रा.लि., बिथुना फटिलाइजर वाराणसी एलआईसी गाजीपुर, सोनम एक्‍वा हेल्‍थ केयर वाराणसी, जी फोर एस सिक्‍योर सैलयूशन इंडिया आदि कम्‍पनियों ने जॉब के लिये अपने स्टॉल लगाए थे। कुल 3200 बेरोजगारों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 489 को नौकरी मिली।
बताते चलें कि पिछले वर्ष तत्कालीन सांसद मनोज सिन्हा के प्रयास से गाजीपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें बेरोजगार युवक आक्रोशित हो गए थे और मुख्यमंत्री की ओर गोले और गमछे तक उछाले गए थे। आक्रोशित युवकों को रेाकने में सुरक्षाबलों के पसीने छूट गए थे। आक्रोशित युवकों ने रोजगार मेले में अपने साथ भेदभाव का आरोप लगाया था।
By Alok Tripathi

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो