scriptगाजीपुर में मिले 8 नये कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल मरीजों की संख्या 78 | 8 New corona case in ghazipur uttar pradesh | Patrika News

गाजीपुर में मिले 8 नये कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल मरीजों की संख्या 78

locationगाजीपुरPublished: May 25, 2020 08:03:33 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– ग्रामीण इलाकों में लगातार कोरोना का आफत जारी

गाजीपुर में मिले 8 नये कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज की संख्या 78

गाजीपुर में मिले 8 नये कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज की संख्या 78

गाजीपुर. प्रवासी मजदूरों का जिले में लगातार आना जारी है। प्रवासी मजदूरों के जिले में आने के साथ ग्रामीण इलाकों में कोरोना आफत भी लेकर आ रहे हैं। जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों में कुल 78 कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं। जिसमें से आज 8 कोरोना एक्टिव नए केस मिले हैं, जबकि आज 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जो जिले के लिए राहत भरी खबर ईद के त्यौहार पर आई है। जिले में अब कुल कोरोना एक्टिव के 66 रह गए हैं।
गाजीपुर में ईद पर्व पर कोरोना केस में दोपहर बाद राहत भरी खबर लेकर आया। जिसे सुनने के बाद हर किसी ने ऊपर वाले का शुक्रिया किया। जी हां जनपद गाजीपुर में कोरोना मरीजों की संख्या जहां 78 तक पहुंच गई थी। जिसमें से 7 मरीज पहले ही निगेटिव हो चुके थे। वहीं आज 11 अन्य मरीज जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया था, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिन्हें वापस लाने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। उन्हें अब होम क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही जनपद में प्रतिदिन सौ से ऊपर संदिग्धों की जा रही है। जांच के क्रम में आज आठ पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 66 पहुंच चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो