scriptग्रामीणों ने इंडियन ऑयल की पाइपलाइन पर किया था कब्जा, प्रशासन ने चलवाया बुल्डोजर | Administration runs bulldozer on Villagers captured Indian Oil pipelin | Patrika News

ग्रामीणों ने इंडियन ऑयल की पाइपलाइन पर किया था कब्जा, प्रशासन ने चलवाया बुल्डोजर

locationगाजीपुरPublished: Nov 06, 2019 11:35:13 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

कंपनी के टीम हेड द्वारा उप जिलाधिकारी को बीते दिनों 27 जुलाई 2019 को पत्र के माध्यम से उक्त पाइपलाइन के ऊपर से पक्का निर्माण हटाने के लिए आवेदन दिया गया था

Indian Oil

Indian Oil

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में उपजिलाधिकारी सेवराई के नेतृत्व में सोमवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ इंडियन आयल कंपनी के टीम के देखरेख व निरीक्षण के उपरांत ऑयल पाइप लाइन के ऊपर अतिक्रमण किए। अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। क्षेत्र के मनिया, सेवराई, हरकरनापुर आदि जगहों से इंडियन ऑयल की पाइपलाइन गई हुई है जिस पर ग्रामीणों द्वारा घर का निर्माण कर लिया गया है। कंपनी के टीम हेड द्वारा उप जिलाधिकारी को बीते दिनों 27 जुलाई 2019 को पत्र के माध्यम से उक्त पाइपलाइन के ऊपर से पक्का निर्माण हटाने के लिए आवेदन दिया गया था। कई बार नोटिस देने के वावजूद लोगो द्वारा कब्जा नही हटाये जाने के उपरांत सोमवार दोपहर उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इंडियन ऑयल टीम के हेड और कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन को मशीन से जांचकर उसके ऊपर अवैध कब्जे को हटवाया गया।
सीसी सड़कों को जेसीबी से तोड़ गया वही यह नजारा देख आस पास के लोगों की काफी भीड़ लग गई। सेवराई गांव के दक्षिण तरफ भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अवैध निर्माण हटाने के बाद मनिया, हरकरनापुर, आदि गांव में भी अवैध निर्माण को हटवाया गया। इंडियन आयल के इंजीनियर आत्माराम यादव ने बताया कि नियमों के अनुसार पाइपलाइन की 60 फ़ीट के दायरे में कोई निर्माण नहीं किया जा सकता पर कुछ लोगों द्वारा पाइपलाइन पर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे हटाया गया है। ग्रामीणों ने भी स्वीकार किया कि उनको पहले नोटिस मिली थी पर समय नहीं दिया गया।
BY-Alok Tripathi

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो