scriptबसपा सांसद अफजाल अंसारी ने बसपा की हार पर तोड़ी चुप्पी, कहा समाजवादी पार्टी अगर… | Afzal Ansari Statement on BSP Loss in UP By Election | Patrika News

बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने बसपा की हार पर तोड़ी चुप्पी, कहा समाजवादी पार्टी अगर…

locationगाजीपुरPublished: Oct 31, 2019 05:01:18 pm

2017 में अब्बास अंसारी महज कुछ हजार वोटों से हारे थे।

Afzal Ansari

अफजाल अंसारी

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मऊ की घोसी सीट पर बसपा की हार को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि घोसी में समाजवादी पार्टी अगर सुधाकर सिंह को सिंबल दे देती तो वह चुनाव जीत सकती थी। वह निर्दल प्रत्याशी रहे फिल भी मजबूती से लड़े और महज 1773 वोटों से हारे, जबकि भाजपा का वोट कम हुआ। जहां 2017 के विधानसभा चुनाव में बिहार के वर्तमान राज्यपाल फागू चौहान को 87000 वोट मिले थे वहीं उपचुनाव में यह वोट घटकर 60000 ही रह गया। भाजपा को 27000 वोटों का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि रही बात बसपा की तो ऐसा नहीं कि मऊ में बहुजन समाज पार्टी का जनाधार कम है। बीएसपी को भी सम्मानजनक वोट हासिल हुआ है। यह अलग बात है कि हम उनके तिलिस्म को भेद नहीं पाए। हम भले ही जीत नहीं पाए, लेकिन पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
By Alok Tripathi

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो