गाजीपुर

मुख्तार की मौत पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, लिखा लेटर, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मुख्तार ने कुछ दिन पहले कोर्ट में एप्लीकेशन देकर अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसके साथ ही उसने गंभीर आरोप लगाया था कि उसको खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लेटर जारी किया है और सरकार पर जमकर हमला बोला है। लेटर में क्या लिखा है आइए जानते हैं…

गाजीपुरMar 29, 2024 / 11:04 am

Janardan Pandey

अखिलेश ने कहा उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘कानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लेटर जारी किया है और सरकार पर जमकर हमला बोला है। लेटर में अखिलेश ने लिखा है कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या कैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा।
1. थाने में बंद रहने के दौरान
2. जेल के अंदर आपसी झगड़े में
3.जेल के अंदर बीमार होने पर
4.न्यायालय ले जाते समय
5.अस्पताल ले जाते समय
6.अस्पताल में इलाज के दौरान
7.झूठी मुठभेड़ दिखाकर
8.झूठी आत्महत्या दिखाकर
9.किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर
ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैर कानूनी हैं।

 

अखिलेश यादव ने आगे कहा है कि जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं। उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘कानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।

कहां दफनाया जाएगा माफिया मुख्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 29 मार्च यानी शुक्रवार की दोपहर 2 बजे बांदा में पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को परिवार को सौंपा जाएगा। इसके बाद उसे उसके पैतृक निवास गाजीपुर लाया जाएगा। यहीं पर उसी कब्रिस्तान में उसकी कब्र खोदी जाएगी जहां उसके कई पुस्तों की कब्रे हैं।
छोटा बेटा पढ़ेगा मौत का फातिहा
मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में है। इसलिए छोटा बेटा उमर अंसारी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रहेगा। मुख्तार की बीवी भी फरार है। इसलिए उसके आने के आसार भी नहीं हैं।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1773564653429498171?ref_src=twsrc%5Etfw

ये होगा रूट मैप

बांदा से गाजीपुर ले जाते समय काफिले में 26 गाड़ियां होगी यह काफिला बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए प्रयागराज में एंट्री होते ही यह काफिला कोखराज से हंडिया बाईपास होते हुए भदोही की सीमा में प्रवेश करेगा। भदोही से वाराणसी प्रवेश करते हुए गाजीपुर में एंट्री होगी। रूट में पड़ने वाले हर जिलों में सुरक्षा चाक चौबंद रखी गई है। परिवार के लोगों की गाड़ियां काफ़िले के बीच में ही चलेंगी।

Home / Ghazipur / मुख्तार की मौत पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, लिखा लेटर, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.