पाकिस्तान की क्रॉस फायरिंग में CRPF जवान श्याम नारायण यादव शहीद
एक मार्च को पाकिस्तान की क्रॉस फायरिंग में लगी थी गोली, चार जवान हुए थे शहीद, श्याम नारायण यादव का चल रहा था इलाज।

गाजीपुर . पाकिस्तान ने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को तो छोड़ दिया, लेकिन अब भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा। एक मार्च को जिस दिन हम अभिदंन की वापसी के जश्न में डूबे थे पाकिस्तान की ओर से फिर क्रॉस फायरिंग की गयी और इसमें हमारे चार जवान शहीद हो गए। एक CRPF जवान श्याम नारायण यादव का गंभीर हालत में इलाज चल रहा था। बीती शनिवार की रात श्याम नारयण की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
श्याम नारायण यादव पुत्र स्व. मुखराम यादव गाजीपुर जिले के बिरनो थानाक्षेत्र के हसनपुर (फत्तेपुर) गांव के रहने वाले थे। उन्हें कश्मीर के राजौरी पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई क्रॉस फायरिंग में गोली लगी थी। उनका इलाज चल रहा था, पर हालत चिंताजनक बनी हुई थी। शनिवार की रात उनकी मौत हो गयी। उनकी शहादत की खबर जिले के डीएम ने भी पुष्ट की है। बताया गया है कि शहीद के बड़े भाई जम्मू के लिये रवाना हो चुके हैं।
By Alok Tripathi
अब पाइए अपने शहर ( Ghazipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज