धान क्रय केंद्र पर अव्यवस्थाओं को देख भड़के जिलाधिकारी
कई धन क्रय केंद्रों पर धान की खरीददारी जीरो होने से डीएम गाजीपुर नाराज
Published: 25 Nov 2020, 06:42 PM IST
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कई क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई ऐसे धान क्रय केंद्र मिले जहां पर धान की खरीददारी शून्य मिली। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। साथ ही सभी धान क्रय केंद्र प्रभारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर कोई भी दलाल नजर नहीं आना चाहिए और न ही उनके माध्यम से धान की खरीददारी हो। डीएम के निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र प्राभारी मास्क भी नहीं लगाए थे। डीएम ने नाराजगी जताते हुए 500 रुपये का चालान काटने की बात कही। चालान काटने की बात सुनते ही केंद्र प्रभारी द्वारा इधर-उधर मास्क खोजते नजर आए।
अब पाइए अपने शहर ( Ghazipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज