scriptयोगी सरकार से नाराज किसानों ने जब सड़क पर फेंक दिये सैकड़ों क्विंटल आलू, देंखें तस्वीरें | Patrika News
गाजीपुर

योगी सरकार से नाराज किसानों ने जब सड़क पर फेंक दिये सैकड़ों क्विंटल आलू, देंखें तस्वीरें

6 Photos
7 years ago
1/6
गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर जिले में आलू किसानों की नाराजगी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आयी। यहां किसानों ने सैकड़ोंं क्विंटल आलू सड़क पर फेंक दिये।
2/6
बडी तादाद में किसान गाजीपुर के जिला मुख्यालय पहुंच गए और गाड़ियों पर लादकर लाए अपने आलू के बोरे सड़क पर उंडेल दिये।
3/6
किसानों को सड़क पर सैैैैकड़ों बोरे आलू फेंकते देखकर लोग हैरान रह गए। किसानों ने आलू फेंककर सरकार से आलू की फसल का समर्थन मूल्य गेहूं के बराबर रखने की मांग की।
4/6
आलूू फेंकने के साथ किसानों ने ट्रकों में भरकर लाए छु्ट्टा पशुओं को जिला मुख्यालय पर हांक दिया। इसकी खबर मिलते ही उन्हें मना करने पहुंचे एसडीएम सदर से उनकी झड़प हुई।
5/6
इस दौरान कई किसान पशु क्रूरता करते दिखे, जो शु उठ नहीं पा रहे थे उन्हें गाड़ी से मुख्यालय पर घसीट कर ले जा रहे थे।
6/6
किसानों के इस प्रदर्शन की अगुवाई किसान महासभा ने की थी, इसके कार्यकर्ताओं और किसानों ने जमकर योगी सरकार के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.