script7 सेंटी मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है गंगा, कटान पीड़ित ग्रामीण भयभीत | Flood havoc from Ganga water rise at speed of 7 cm per hour | Patrika News

7 सेंटी मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है गंगा, कटान पीड़ित ग्रामीण भयभीत

locationगाजीपुरPublished: Aug 21, 2019 11:19:33 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

अगर गंगा के जल स्तर में इसी तरह से बढ़ाव होता रहा तो फिर से कटान प्रभावित गांव के बची हुई कृषि योग्य भूमि गंगा में समाहित हो जाएगी

Water level

Water level

गाजीपुर. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पिछले दिनों 8 लाख क्यूसेक से ज्यादा यमुना नदी में छोड़े गए पानी का असर अब ग़ाज़ीपुर में भी दिखाई देने लगा है। गंगा के बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए तकरीबन जिले के दर्जनों गांव में भय व्याप्त है। दरअसल, 7 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही गंगा को देखते हुए गंगा कटान से प्रभावित जिले के तकरीबन दर्जनों गांव के ग्रामीण अभी से भयभीत हो गए है। अगर गंगा के जल स्तर में इसी तरह से बढ़ाव होता रहा तो फिर से कटान प्रभावित गांव के बची हुई कृषि योग्य भूमि गंगा में समाहित हो जाएगी।

बता दें कि केंद्रीय जल आयोग केंद्र प्रभारी हसनैन के मुताबिक गंगा का जलस्तर शाम 5 बजे 60 मीटर दर्ज किया गया है। हालांकि यहां खतरा बिंदु 63.105 मीटर है और 10 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जल बढ़ाव पर थी। वहीं अगर आज की बात करें तो गंगा 7 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही हैं और पिछले 2 दिनों में तकरीबन 1 से 2 मीटर तक गंगा बढ़ चुकी है और इसी रफ्तार से गंगा बढ़ी तो आने वाले एक या दो दिनों में गंगा के निचले इलाके में रहने वाले लोगों के घरों तक पानी पहुंच जाने की संभावना भी बताई जा रही है इसे लेकर क्षेत्र में बाढ़ के हालात उत्पन्न होने लगे हैं। आज हमने कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया तो लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों में कई फुट पानी भरा हुआ है और इसी तरह बढ़ती रहे तो बाढ़ का नजारा भी जनपद में देखने को मिल सकता है गंगा की जलस्तर में वृद्धि को देखकर बाढ़ खंड के अधिकारी व कर्मचारी सतर्क हो गए हैं और कटानरोधी कार्यों पर अपनी निगरानी बढ़ा दिए हैं। वहीं तटवर्ती इलाके के लोगों में बेचैनी बढ़ी हुई है।
BY -Alok Tripathi

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो