scriptफर्जी टीईटी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी कर रहीं चार महिला शिक्षक बर्खास्त | four woman teacher suspended on fake certificate case in ghazipur | Patrika News

फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी कर रहीं चार महिला शिक्षक बर्खास्त

locationगाजीपुरPublished: Jun 04, 2019 10:46:16 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

2016 में हुई थी इनकी नियुक्ति

up news

फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी कर रहीं चार महिला शिक्षक बर्खास्त

गाजीपुर. फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट लगाकर प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करने वाली चार महिला शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। इन्हे 2016 में नौकरी मिली थी।

टेट का सर्टिफिकेट लगाकर अगस्त 2016 में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर रिंकू सिंह, किरन यादव, अनिता यादव, रीना यादव ने नियुक्ति पा लिया था। इस समय 16448 सहायक अध्यापको की नियुक्ति हुई थी।
उधर नियुक्ति से बाद से भी कागजों को जांच विभागीय स्तर पर की जा रही थी। 4 सहायक अध्यापकों का टेट सर्टीफिकेट फर्जी पाया गया मामला सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता कार्रवाई करते हुए चारों को बर्खास्त कर दिया और इन सभी के खिलाफ धारा 419,420 के तहत मामला दर्ज करा दिया है। बीएसए ने कहा कि अब तक इन्होने जितना वेतन सरकार से लिया है उसकी रिकवरी कराई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो