scriptGhazipur Crime young man playing PUBG was shot first now threatened his family members | Ghazipur Crime : PUBG खेल रहे युवक को पहले मारी गोली, अब दी घर वालों को धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा | Patrika News

Ghazipur Crime : PUBG खेल रहे युवक को पहले मारी गोली, अब दी घर वालों को धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

locationगाजीपुरPublished: Sep 20, 2023 11:20:37 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Ghazipur Crime : शहर कोतवाली निवासी युवक को 11 सितंबर को पुरानी रंजिश में गोली मारी गई थी। अब इस मामले में घरवालों को धमकी भी मिल रही है।

Ghazipur Crime young man playing PUBG was shot first now threatened his family members
Ghazipur Crime
Ghazipur Crime : गाजीपुर शहर कोतवाली के तुलसी सागर वार्ड में 11 सितंबर को हुए गोलीकाण्ड में घायल के घरवालों को अब धमकी मिल रही है। इसके बाद घायल आलोक बलवंत (19) की अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। वहीं इस पूरे मामले में लीपापोती करने पर शहर कोतवाल और विवेचक चौकी प्रभारी गोराबजार को निलंबित कर दिया है। वहीं 5 दिन बाद हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाकर पुलिस मामले में आरोपियों के घर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। युवक को गोली उस वक़्त मारी गई थी जब वह अपने एक मित्र के साथ PUBG खेल रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.