गाजीपुर

केद्रीय मंत्री के गढ़ में बीजेपी के लिए बुरी खबर, हर सीट पर सपा-बसपा दे रही पटखनी

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के जिले में लड़ाई सपा- बसपा और भाजपा में सिमटी

गाजीपुरDec 01, 2017 / 12:43 pm

sarveshwari Mishra

निकाय चुनाव

गाजीपुर. नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है । केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के जिले में यूपी के गाजीपुर सहित पूर्वांचल के सभी जिलों में वोटों की गिनती का काम जारी है। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के जिले में लड़ाई सपा- बसपा और भाजपा में सिमटी हुई है। चुनाव के परिणामों का रूझान आना अब शुरू हो गया है। जिसमें कई जिले में बीजेपी आगे चल रही है। लेकिन यूपी के गाजीपुर में बीजेपी ने अब तक खाता ही नहीं खोला। गाजीपुर के सभी सीटों पर बीजेपी का कोई नंबर नहीं है। गाजीपुर में 22 नवम्बर को चुनाव हुआ था। गाजीपुर में कुल 3 नगरपालिका और 5 नगरपंचायत हैं।
 


तीन बार से यहां भाजपा का रहा चेयरमैन
गाजीपुर में पिछले तीन बार लगातार भाजपा का चेयरमैन रहा है। इस बार भाजपा और सपा में टक्कर है। मतगणना शुरू हो गई है लेकिन भाजपा का अब तक खाता नहीं खुला है। गाजीपुर में कुल तीन नगरपालिका और 5 नगरपंचायत हैं। यहां बीजेपी और सपा में हार और जीत का मुकाबला है।
 

 

 

यह भी पढ़ें
देवरिया में मतगणना शुरू, इस पार्टी ने बनाई बढ़त

 


ये हैं गाजीपुर की सीटें, इनके बीच है कांटे की टक्कर

गाजीपुर- नगरपालिका परिषद
प्रत्याशी-
सरिता अग्रवाल- बीजेपी
प्रेमा सिंह- सपा
सफरून्निशा- बसपा
चन्द्रकला गुप्ता- कांग्रेस

जमानियां- नगरपालिका परिषद
 

यह भी पढ़ें
गोरखपुर में मतगणना शुरू, मेयर सीट पर इस पार्टी के उम्मीदवार आगे


प्रत्याशी-

अनिल गुप्ता- निर्दल

संतोष वर्मा- बीजेपी

अनिल यादव- सपा

एहशान- बसपा


मुहम्मदाबाद- नगरपालिका परिषद

प्रत्याशी-

दिनेश वर्मा- बीजेपी

रईश- सपा

शमीम अंसारी- बसपा
जैनेश पंकज- कांग्रेस


सैदपुर- नगरपंचायत

प्रत्याशी-

अनिता बर्नवाल- बीजेपी

सुषमा सोनकर- सपा

सरिता सोनकर- बसपा


सादात- नगरपंचायत-
प्रत्याशी-

प्रमिला यादव- बीजेपी

सुमन यादव- सपा

जशवन्त सिंह- भारतीय समाजवादी पार्टी

बहादुरगंज- नगरपंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग सीट


प्रत्याशी-

अमीना बेगम- भारतीय समाज पार्टी

निकहत परवीन- बसपा

तशरूफनिशा- सपा

सोनी प्रजापति- भाजपा


जंगीपुर- नगरपंचायत- अन्य पिछड़ा वर्ग सीट


प्रत्याशी
शैलकुमारी- भाजपा
जुलेखा- बसपा
महबूबनिशा- कांग्रेस
कलावती- सपा

 

Hindi News / Ghazipur / केद्रीय मंत्री के गढ़ में बीजेपी के लिए बुरी खबर, हर सीट पर सपा-बसपा दे रही पटखनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.