scriptGhazipur news : जहां हुई थी कृष्णानंद राय की हत्या वहीं फिर चली फिल्मी स्टाइल में गोलियां…वर्चस्व की जंग जारी है | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur news : जहां हुई थी कृष्णानंद राय की हत्या वहीं फिर चली फिल्मी स्टाइल में गोलियां…वर्चस्व की जंग जारी है

गाजीपुर जिले के भावरकोल थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी का मामला है। यहां शुभम कुमार सिंह पटेल टेंट हाऊस चलाते हैं। उन्होंने बताया 12 सितंबर को दिन में वे दुकान पर थे। इसी दौरान उन्हीं के गांव सियाडी का संदीप यादव अपने दो दर्जन साथियों के साथ हथियार से लैश होकर आया। उनको गाली देते हुए फायरिंग करने लगा।

गाजीपुरSep 13, 2024 / 09:25 pm

anoop shukla

गाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए दिन दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की है बोलेरो और बाईक सवार बदमाशों ने एक टेंट हाऊस पर चढ़ कर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए मामला भांवरकोल थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी का है जहां टेंट हाऊस पर बदमाशों ने फायरिंग की है बाईक और बोलेरों से कई बदमाश आए थे और मौके पर जमकर फायरिंग कर दी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है जिसका वीडियो भी सामने आया है दोनों पक्षों के बीच यह बवाल आपसी रंजिश को लेकर हुआ है पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और कार्रवाई शुरू की गई है

फिल्मी स्टाइल में बरस रहीं थी गोलियां, सीसीटीवी में वारदात कैद

इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक और बोलेरो से कई लोग उतरकर टेंट हाऊस की ओर जाकर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं थोड़ी देर बाद ही वे लोग हथियार लहराते फायरिंग करते गाड़ी और बाईकों पर बैठ कर निकल जाते हैं इस वारदात की जानकारी पुलिस को भी दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाली खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया है

शटर गिराया इसलिए बची जान

टेंट हाउस के संचालक शुभम कुमार सिंह पटेल ने बताया कि 12 सितंबर को दिन में वे दुकान पर थे तभी उन्ही के गांव सियाडी का संदीप यादव अपने दो दर्जन साथियों के साथ हथियार से लैस होकर उनके पास पहुंचा उसने और उसके साथियों ने उन्हें गालियां देते हुए गोलीबारी की शुभम ने बताया कि उन्होंने टेंट की शटर को बंद कर दिया था जिस वजह से उनकी जान बच गई वहीं बाहर उनके चचेरे भाई विकास कुमार सिंह पटेल पर हमला किया लेकिन वे अपनी जान बचाकर भाग गए

वर्चस्व की जंग जारी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग किया हमला

बताया जा रहा है कि गांव का ही दबंग संदीप यादव और उसके साथियों ने दिनदहाड़े हमला किया था जो क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है एसपी ग्रामीण बलवंत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि गोली चलने की सूचना पर थाने की पुलिस पहुची थी और हम भी गए थे 6 नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी है जांच हो रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा फिलहाल पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज के साथ पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान भी लिया है बसनीया वही गांव है जहां पर साल 2005 में तत्कालीन भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या की गई थी

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur news : जहां हुई थी कृष्णानंद राय की हत्या वहीं फिर चली फिल्मी स्टाइल में गोलियां…वर्चस्व की जंग जारी है

ट्रेंडिंग वीडियो