scriptGhazipur police caught three arms smugglers, recovered 4 pistols | Ghazipur News : वाराणसी से बलिया तक फैला रखा था असलहा तस्करी का जाल, 4 पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार | Patrika News

Ghazipur News : वाराणसी से बलिया तक फैला रखा था असलहा तस्करी का जाल, 4 पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार

locationगाजीपुरPublished: Jul 13, 2023 09:13:50 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Ghazipur News : एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए शातिर असलहा तस्करों ने कई और नाम भी बताए हैं। ये सभी लोग असलहा तस्करी से जुड़े हुए हैं। इन्हे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Ghazipur News
Ghazipur News
Ghazipur News : बिहार के मुंगेर से अवैध असलहा लाकर वाराणसी से बलिया तक सप्लाई करने वाले तीन अस्लाह तस्करों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 4 अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने इन्हे करंडा थानाक्षेत्र के बेलसड़ी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों ने कुछ और तस्करों के नाम पूछताछ में बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लग गई है और पकड़े गए तस्करों को सम्बंधित धराओं में जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.