scriptGhazipur Three arrested for religious conversion police seized publicity material | Ghazipur News : बीमारियों से बचाने का लालच देकर करवा रहे थे धर्मांतरण, तीन गिरफ्तार | Patrika News

Ghazipur News : बीमारियों से बचाने का लालच देकर करवा रहे थे धर्मांतरण, तीन गिरफ्तार

locationगाजीपुरPublished: Sep 18, 2023 08:06:04 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Ghazipur News : गाजीपुर जनपद में एक बार फिर धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है। सैदपुर कोतवाली पुलिस ने शरीफपुर गांव में सूचना के बाद छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Ghazipur Three arrested for religious conversion police seized publicity material
Ghazipur News
Ghazipur News : गाजीपुर धर्मांतरण का मामला सामने आ रहा है। हाल ही में एक पादरी को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में सक्रिय पुलिस को रविवार को भी सफलता मिली जब क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्तों की सूचना पर सैदपुर थानाक्षेत्र के शरीफपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक स्थान जहां तिरपाल और टीनशेड डालकर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराय जा रहा था वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए सैदपुर कोतवाली एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार और सीओ विजय आनंद शाही भी पहुंचे और पूछताछ की ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.