scriptयूपी की दिव्यांग सविता सिंह को रीता बहुगुणा ने दिया द स्पेशल वीमेन्स अवार्ड | Handicapped Savita Singh got The special women award | Patrika News

यूपी की दिव्यांग सविता सिंह को रीता बहुगुणा ने दिया द स्पेशल वीमेन्स अवार्ड

locationगाजीपुरPublished: Mar 17, 2019 03:56:32 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

250 दिव्यांग बच्चों के भविष्य के लिए संस्था चलाने वाली

Rita Bahuguna joshi

Rita Bahuguna joshi


गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर की दिव्यांग महिला सविता जो 250 दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक संस्था चलाती हैं। जिन्हें सारे बच्चे मां कहते हैं। सविता सिंह को कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने ‘द स्पेशल वीमेन्स अवार्ड’ से सम्मानित किया है। लखनऊ के हिल्टन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में सविता सिंह को ये अवार्ड दिया गया जिसमे कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के अलावा फिक्की की चैयरपर्सन रेनुका टंडन समेत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।

बता दें कि दिव्यांग सविता सिंह गाजीपुर में समर्पण संस्था चलाती हैं जिसके माध्यम से आज सविता 250 दिव्यांग बच्चों को हास्टल में रखकर उनकी पूरी देखभाल तो करती ही हैं उनकी शिक्षा का प्रबंध भी करती हैं।इतना ही नहीं सविता इन बच्चों को स्वावलंबी बनाने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये उनको व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिलाती हैं जिससे ये बच्चे खुद कोई रोजगार कर सकें या कहीं नौकरी कर सकें।
BY-Alok Tripathi
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो