Indian Army Jobs : सेना में भर्ती होना है तो चले जाइए गहमर, सीखिए कैसे होती है तैयारी
गाजीपुरPublished: Aug 27, 2021 08:34:58 am
Indian Army Jobs- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर गांव में औसतन हर घर में इंडियन आर्मी के जवान हैं और नवयुवक आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं
गाजीपुर. Indian Army Jobs- गाजीपुर का गहमर एशिया का सबसे बड़ा गांव है। इसकी आबादी डेढ़ लाख के करीब है। इस गांव में 15 हजार से ज्यादा भूतपूर्व सैनिक रहते हैं। वर्तमान में गांव 12 हजार से अधिक जवान तीनों सेनाओं में सैनिक से लेकर कर्नल तक कार्यरत हैं। गांव के हर घर में फौजियों की वर्दियां और मेडल टंगे हैं। होश संभालते ही इस गांव का हर बच्चा सुबह-शाम दौड़ना शुरू कर देता है। पुशअप-लंबी कूद और कसरत इनकी दिनचर्या में शामिल है। गहमर गांव में सैनिक बनने की प्रक्रिया प्रथम विश्व युद्ध से शुरू हुई जो अब तक जारी है। इसीलिए इसे देश में सबसे ज्यादा फौजियों वाले गांव की उपाधि मिली है।