scriptMafia Mukhtar Ansari cousin 18 shops attached in Ghazipur | Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई की 18 दुकानें कुर्क, कराई गई मुनादी | Patrika News

Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई की 18 दुकानें कुर्क, कराई गई मुनादी

locationगाजीपुरPublished: Mar 12, 2023 08:01:50 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Ghazipur News: डीएम के निर्देश पर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई की 18 दुकानें कुर्क की हैं। इसकी अनुमानित कीमत 26 लाख 18 हजार है।

Mafia Mukhtar Ansari cousin 18 shops attached in Ghazipur
गाजीपुर के यूसुफपुर बाजार में माफिया मुख्तार अंसारी के भाई की दुकानें कुर्क करने का लगाया गया पोस्टर।
जेल में बंद पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर गाजीपुर पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को मुख्तार के चचेरे भाई मंसूर आलम पर बड़ी कार्रवाई की गई। मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर बाजार स्थित मंसूर अंसारी के 18 दुकानों को कुर्क करते हुए सील कर दिया गया। इस दौरान मुनादी भी कराई गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.