scriptबंगाल, महाराष्ट्र में भी ED के छापे, उनके सामने तो मैं तिनका हूँ, ‘सांसद अफजाल अंसारी ने दी चुनौती- पूर्वांचल हमारा ही रहेगा’ | MP ghazipur Afzal Ansari challenge to bjp Purvanchal is our missused of ed by government | Patrika News

बंगाल, महाराष्ट्र में भी ED के छापे, उनके सामने तो मैं तिनका हूँ, ‘सांसद अफजाल अंसारी ने दी चुनौती- पूर्वांचल हमारा ही रहेगा’

locationगाजीपुरPublished: Aug 19, 2022 11:04:51 am

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश के पूर्वान्चल में बाहुबली और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के यहाँ पिछले १३ घंटों से ईडी की छापेमारी चल रही थी. उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति, अवैध संपत्ति, समेत कई मामले दर्ज किए थे. छापेमारी के बाद गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र पर भेदभाव और पूर्वाग्रह से ग्रसित सरकार बताया. उन्होंने कहा कि, मेरा हौसला न कल पस्त था, न आज पस्त है. जो सही होता है उसके अंदर व उसके आत्मा के अंदर एक अलग तरह की शक्ति होती है, मैं सही हूँ मुझे मालूम है. जब मैं गलत नहीं हूं तो मुझे गलत साबित नहीं किया जा सकता.
 

Ghazipur MP Afjal Ansari Property Kurk with Gang Members in Ghazipur Symbolic Photo

Ghazipur MP Afjal Ansari Property Kurk with Gang Members in Ghazipur Symbolic Photo

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सीट से बसपा सांसद अफजाल अंसारी समेत अन्य 3 सहयोगी पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. जिस पर राजनितिक हलचल काफी तेज है. अफजाल अंसारी ने कहा कि, यह ईडी, पूरे देश में है. उसकी एक कड़ी गाजीपुर के मोहम्मबाद में भी है. इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा सरकार के लोग अपने भविष्य को लेकर निराश हैं उदास हैं, क्योंकि गाजीपुर में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पराजय हुई, वो उन्हें बर्दाश्त नहीं है. 2022 विधानसभा चुनाव में भी यहाँ की सीट पर उनका सफाया हुआ था, ये उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है. अब आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भी पूर्वांचल से इनका सफाया होगा। क्योंकि मेरी निगाह मछली की आंख पर ही है. पूर्वांचल में फिर से भाजपा का सफाया होगा।
अफजाल अंसारी ने कार्यकर्ताओं को बताया ‘हम तो बड़े लोगों के सामने तिनका भी नहीं’

सांसद अफजाल अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि, इनकी ईडी का छापा देश के महाराष्ट्र से लेकर बंगाल आदि जगहों पर है, उन बड़ी हस्तियों के मुकाबले हम लोग तो तिनका का भी नहीं है। लेकिन आप लोग आए सबकी दुआ है, कि 13 घंटे की तलाशी और जांच पूछताछ कागज पत्तर देखें, लेकिन वो लोग जो हौसला और अरमान लेकर आए उसे पूरा किया, फिर भी हम लोगों का नुकसान नहीं है कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं थी जिस पर वह उंगली रखें और कह सकें कि यह गलत है और नाजायज है.
यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा, वृन्दावन में राधे राधे.. अयोध्या में भगवान श्रीराम भी कर रहे ‘कान्हा’ का इंतज़ार

आपको बताते चलें कि, गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी पूर्वांचल के बड़े माफिया और डॉन मुख्तार अंसारी के भाई हैं. ह्त्या, लूट, धमकी जैसे कई बड़े मामलों में मुख्तार अंसारी भी बांदा जेल में बंद हैं.

ट्रेंडिंग वीडियो