Mukhtar Ansari: गैंगेस्टर मामले में गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी, 26 को आएगा फैसला
गाजीपुरPublished: Oct 17, 2023 11:04:21 pm
Mukhtar Ansari: कपिलदेव सिंह हत्याकांड और मीर हसन जानलेवा हमले के मामले में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस मामले में माफिया मुख्तार मुख्य अभियुक्त है।


Ghazipur News
Mukhtar Ansari: गाजीपुर के करंडा थाने पर 2010 में दर्ज हुए गैंगेस्टर एक्ट के मामले में मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई। करंडा के सुआपुर में हुई कपिलदेव सिंह की हत्या और मुहम्मदाबाद थानाक्षेत्र में मीरहसन पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुलिस ने गैंगे चार्ट बनाया था। मुख्तार अंसारी पर दर्ज इस गैंगेस्टर एक्ट के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई हुई। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता लियाकत अली के अनुसार कोर्ट में आज सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट अगली सुनवाई की तारीख 26 अक्टूबर को इस मामले में फैसला सुना सकता है। बता दें कि दोनों ही घटनाओं के मुख्य मामलों में मुख़्तार अंसारी दोषमुक्त हो चुका है।