scriptनंदिनी आईलवयू, मुझे माफ कर देना, पत्नी के नाम भावुक पत्र लिखकर युवक ने लगा ली फांसी | Nandini I Love You Man Commits Suicide after Writing emotional Letter | Patrika News

नंदिनी आईलवयू, मुझे माफ कर देना, पत्नी के नाम भावुक पत्र लिखकर युवक ने लगा ली फांसी

locationगाजीपुरPublished: Mar 17, 2021 11:57:35 am

गाजीपुर जिले के कासिमाबाद अंतर्गत सोनबरसा का मामला
युवक का एक छह माह का बेटा भी है

Pankaj Yadav Suicide Ghazipur

पंकज यादव सुसाइड गाजीपुर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुद को खत्म करने से पहले उसने परिवार के नाम एक पत्र भी लिखा जिसमें बेहद भावुक कर देने वाली बातें लिखी गई हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पंकज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, उसको छह माह का एक बेटा भी है। थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि पिता की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।


गाजीपुर जिले के कासिमाबाद क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा निवासी राजकुमार यादव के बेटे पंकज यादव की शादी करीब डेढ़ साल पहले नंदिनी से हुई थी। उसे एक छह साल का बेटा भी था। इसी दौरान पत्नी नंदिनी का बड़ा ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह गई थी। तीन दिन पहले पंकज अपनी पत्नी और बेटे से मिलने धनबाद गया था। घरवालों के मुताबिक लौटने के बाद सोमवार की रात उसने रोज की तरह परिवार के लोगों के भोजन किया और सोने के लिये अपने कमरे में चला गया।


मंगलवार की सुबह पत्नी ने पंकज को फोन किया, लेकिन जब उसने फोन नहीं उठाया तो अपने ससुर को फोन किया, जिसके बाद मां पंकज को जगाने गई। मां ने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था। बेटा छत की कुंडी से प्लास्टिक के रस्सी के सहारे लटक रहा था। मां की चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य व आस-पड़ोस के दूसरे लोग भी मौके पर पहुंच गए।

 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं पंकज अपने होश हवास में लिख रहा हूं कि मैं अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाया, ना अपने घर-परिवार के लिए ना अपने बेटा और बीबी के लिए। मैं अपनी बीबी और अपने बेटे से बहुत प्यार करता हूं और अपनी फेमिली से भी और मेरे जाने से सबसे ज्यादा दुखी मेरी बीबी होगी, लेकिन मैं मजबूर हूं। मैं आखिरी बार अपनी बीबी और बेटे को देखने गया था, अब कोई दुख नहीं है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। नंदिनी आई लव यू और मुझे मांफ कर देना मैं अपने परिवार से मांफी मांग रहा हूं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yyyab
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो