scriptCBI पूर्व चीफ आलोक वर्मा को हटाने पर सहयेगी पार्टी ने BJP पर साधा निशाना, कहा रात दो बजे हटाने का क्या मतलब है | Om Prakash Rajbhar Statement on Alok Verma removal against Modi Sarkar | Patrika News
गाजीपुर

CBI पूर्व चीफ आलोक वर्मा को हटाने पर सहयेगी पार्टी ने BJP पर साधा निशाना, कहा रात दो बजे हटाने का क्या मतलब है

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले जब ऑफिस खुलता तो हटाते।

गाजीपुरJan 11, 2019 / 04:27 pm

रफतउद्दीन फरीद

Alok Verma Narendra modi

आलोक वर्मा नरेन्द्र मोदी

गाजीपुर . सेलेक्ट कमेटी के फैसले के बाद केन्द्र की मोदी सरकार ने आखिरकार सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा को हटा ही दिया। सरकार के इस फैसले को लेकर जहां कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो खुद भाजपा का सहयोगी दल भी उस पर सवाल उठा रहा है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि रात को दो बजे हटाया गया तो वो गलत था। अगर हटाना ही था तो जब ऑफिस खुलता तब हटाते, राज को हटाने का क्या मतलब है? कोर्ट ने पहले बहाल किया और फिर गेंद सरकार के पाले में डाल दिया।
Om Prakash Rajbhar
 

उन्होंने कहा कि सरकार के नमुमाइंदे सरकार के इशारे पर ही तो काम करेंगे। राजभर ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब बीजेपी कांग्रेस पर सीबीआई के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाती थी। कोर्ट ने भी इस पर सवाल उठाया था। कहा कि कल रात जो हुआ उसे हम सही नहीं मानते। बताते चलें कि ओम प्रकाश राजभर भाजपा से नाराज हैं और ओबीसी आरक्षण में बंटवारे की मांग कर रहे हैं। हालांकि इसकी आड़ में वह बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में सीटों के लिये दबाव बना रहे हैं।
By Alok Tripathi

Home / Ghazipur / CBI पूर्व चीफ आलोक वर्मा को हटाने पर सहयेगी पार्टी ने BJP पर साधा निशाना, कहा रात दो बजे हटाने का क्या मतलब है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो