scriptयूपी के इस शहर में बकायदारों के खिलाफ चला अभियान, सरकारी विभागों सहित 230 लोगों की काटी गई बिजली | Power cut after special campaign against Electric lenders in up | Patrika News

यूपी के इस शहर में बकायदारों के खिलाफ चला अभियान, सरकारी विभागों सहित 230 लोगों की काटी गई बिजली

locationगाजीपुरPublished: Aug 25, 2019 09:15:06 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

बिजली विभाग के इस अभियान से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
 

Power cut

बिजली काटी गई

गाजीपुर. बिजली विभाग ने बिजली बकायदारों के खिलाफ रविवार को अभियान चलाकर सरकारी विभागों समेत 230 लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया। बिजली विभाग के इस अभियान से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
अभियान के तहत 10 हजार से अधिक बिजली बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 230 लोगों का कनेक्शन काटा गया। इस दौरान सदर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि इस अभियान के लिए सीएमडी स्तर से प्रत्येक डिवीजन को रविवार को विशेष अभियान चलाना था, जिसमें प्रत्येक डिवीज़न को 250 कनेक्शन काटने का लक्ष्य दिया गया था। जबकि पूरे प्रदेश का आज का लक्ष्य लगभग एक लाख कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाना था। उसी के क्रम में शहर में तकरीबन 230 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के चारों डिवीज़न, डाक बंगला, बीएसएनल के टावरों के साथ ही कई स्कूल भी शामिल रहे। एसडीओ शिवम राय ने बताया कि आज के इस अभियान में करीब 10 लाख रूपये के राजस्व की प्राप्ति भी हुई है।
BY- ALOK TRIPATHI

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो