script

रामनाथपुर सीट से खत्म हुआ इस यादव परिवार का कब्जा, उपचुनाव में ये जीते

locationगाजीपुरPublished: Jul 08, 2019 06:56:42 pm

जीत के बाद विजेता अपने समर्थकों के साथ चार किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे गांव।

Dilip Yadav Virendr Yadav

दिलीप यादव विरेन्द्र यादव

गाजीपुर . सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य रहे विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की हत्या के बाद एक तरफ उनकी पत्नी मीरा यादव उपचुनाव जीतीं तो दूसरी ओर गाजीपुर के रामनाथपुर गांव में ग्राम प्रधान पद पर भी बड़ा उलटफेर हो गया। यहां पिछले चार बार से प्रधान पद पर कब्जा जमाए आलोक यादव के परिवार का कब्जा खत्म हो गया।
इसे भी पढ़ें

सपा नेता विजय यादव की हत्या के बाद, पत्नी मीरा यादव जीतीं उपचुनाव, मिले इतने वोट

यहां दीपक यादव ने 142 वोटों से आलोक यादव को हरा दिया। दीपक यादव को 496 वोट मिले, जबकि आलोक यादव को 327 वोटों से संतोष करना पड़ा। जीत के बाद दीपक समर्थकों ने जमकर खुशियां मनायीं। इस मौके पर जंगीपुर से सपा विधायक विरेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इसक बाद दीपक यादव अपने समर्थकों के साथ चार किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव पहुंचे, जहां उनके स्वागत में ग्रामीण पहले से खड़े थे।
By Alok Tripathi

ट्रेंडिंग वीडियो