script

नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने पर बोले सपा विधायक, जनता जवाब देगी

locationगाजीपुरPublished: Dec 12, 2019 04:29:42 pm

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में इस बिल का विरोध था।

Virendra Yadav

वीरेन्द्र यादव

गाजीपुर. राज्य सभा में नागरिकता संशसोधन विधेयक पास हो जाने के बाद अब इसको लेकर बयान आने शुरू हो गए हैं। गाजीपुर के जंगीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेन्द्र यादव ने कहा है कि सरकार मेजोरिटी में है, जो चाहे बिल पास करा ले, लेकिन जनता आने वाले समय में इसका जवाब जरूर देगी। वीरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में इस बिल का विरोध था।
वीरेन्द्र यादव समाज सेवी शम्मी सिंह की ओर से शुरू की जा रही नेकी की दीवार के आयोजन में पहुंचे थे। उन्होंने यहां भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तब से गरीबों का शोषण कर रही है, लेकिन गरीकों के लिये कुछ किया नहीं है। सपा सरकार के दौरान ठंड के मौसम में इस समय तक गरीबों को कंबल बांटने का काम शुरू हो चुका था। पर वर्तमान सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। कहा कि नेकी की दीवार के जरिये गरीब लोगों को ठंड से बचाव के लिये गर्म कपड़े आदि का वितरण कराने का काम सराहनीय है।
By Alok Tripathi

ट्रेंडिंग वीडियो