गाजीपुर

अगले दो दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, डीएम ने दिया आदेश

बाढ़ के कारण गाजीपुर के कई इलाकों में तबाही मची है

गाजीपुरSep 24, 2019 / 05:17 pm

Akhilesh Tripathi

गोरखपुर महोत्सव की वजह से तीन दिन तक विवि में अवकाश घोषित

गाजीपुर. गंगा नदी में आई बाढ़ ने पूर्वांचल के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है । बाढ़ के कारण गाजीपुर के कई इलाकों में तबाही मची है । बाढ़ की विभीषका को देखते हुए जिलाधिकारी ने अगले दो दिनों तक बाढ़ प्रभावित इलाकों के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है ।
बता दें कि गाजीपुर में गंगा पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है। गंगा में आई बाढ़ की वजह से जिले की 7 तहसीलों में से 5 तहसीलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हालांकि सोमवार रात से गंगा नदी के जलस्तर में कमी आना शुरू हो गया है। जनपद में गंगा का जलस्तर खतरे का निशान 63.105 मीटर पर है और गंगा 64 मीटर से ऊपर अभी भी बह रहीं है। मंगलवार को ही कर्मनाशा नदी में नाव पलटने से कई स्कूली छात्र चोटिल हो गये थे।
BY- ALOK TRIPATHI

Hindi News / Ghazipur / अगले दो दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, डीएम ने दिया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.