script

11 माह बाद खुले स्कूल तो शिक्षकों ने ऐसे बच्चों का स्वागत, खूब वायरल हो रहा वीडियो

locationगाजीपुरPublished: Mar 02, 2021 10:36:14 pm

गाज़ीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर प्राथमिक विद्यालय का है विडियो
 

photo_2021-03-02_21-26-35.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

गाजीपुर. कोरोना महामारी के चलते पिछले 11 महीनों से स्कूल से दूर रहे बच्चे जब एक बार फिर स्कूल पहुंचे तो कई जगह बच्चों और अध्यापकों की खुशी देखने लायक थी। गाजीपुर जिले में तो एक स्कूल में शिक्षकों ने बच्चों का ऐसे स्वागत किया कि इसकी जमकर तारीफ हो रही है। सबसे बड़ी बात यह कि ये कोई निजी विद्यालय नहीं बल्कि सरकारी प्राथमिक विद्यालय है।

 

 

शासन की ओर से 1 मार्च से सभी प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्देश दिया गया था। इसके क्रम में गाजीपुर जिले में भी विद्यालय अपने नियत समय पर खुले। पर इस बार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने निजी विद्यालयों को मात देते हुए 11 माह बाद स्कूलों में आए हुए छात्रों का अनोखे अंदाज में स्वागत किया। खानपुर थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में तो यहां के प्रधानाचार्य अवनीश यादव ने छात्रों का फूल बरसा कर स्वागत किया। पूरे स्कूल को सजाया गया था। उन्होंने खुद ही छात्रों को तिलक लगाया और उन्हें चाॅकलेट देकर मुंह मीठा कराया।

ट्रेंडिंग वीडियो