scriptगंगा दशहरा पर स्नान करने गए तीन भाइयों की डूबने से मौत | three brothers drown in ganga in ghazipur | Patrika News
गाजीपुर

गंगा दशहरा पर स्नान करने गए तीन भाइयों की डूबने से मौत

– गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

गाजीपुरJun 01, 2020 / 06:18 pm

Hariom Dwivedi

गंगा दशहरा पर स्नान करने गए तीन भाइयों की डूबने से मौत

गंगा दशहरा पर स्नान करने गए तीन भाइयों की डूबने से मौत

गाजीपुर. गंगा दशहरा पर गंगा नदी में स्नान करने गए 2 सगे भाई सहित चचेरा भाई की डूबने से मौत हो गयी। तीनों भाई आज सुबह गंगा स्नान करने पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा मुहल्ला निवासी सुरेंद्र कश्य‍प के दो पुत्र शिवम 18 वर्ष व शौरभ 17 वर्ष तथा चुन्नुा पुत्र अंजनी 17 वर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर सोमवार की सुबह तीनों छोटा महादेवा घाट पर नहाने गये थे। नहाते नहाते गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों युवकों की डूबने से मौत हो गयी। तीन युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही मोहनपुरवा व आसपास के लोग भी गंगा किनारे पहुंच गये।
घटना की सूचना मिलते ही घाट पर सीओ सिटी तेजस्वी चावला गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को गंगा नदी में खोजवाने लगे। गोताखोंरों ने शिवम, चुन्नून व शौरभ का शव कर लिया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस-प्रशासन ने कुछ घाटों पर गंगा स्नान करते के लिए नागरिकों से मना किया था।
देखें वीडियो…

https://youtu.be/Q04vFYx2mvY

Hindi News / Ghazipur / गंगा दशहरा पर स्नान करने गए तीन भाइयों की डूबने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो