योगी के मंत्री बोले, देश के नेता सुधर जाएं तो सारा देश सुधर जायेगा
बीजेपी के घोषणा में पत्र राम मंदिर के मुद्दे पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हाथी के दांत दिखाने के और होते हैं और खाने के कुछ और

गाजीपुर. योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश में अगर नेता सुधर जाएं तो सारा देश सुधर जायेगा। ओमप्रकाश राजभर बुधवार को गाजीपुर में अंसारी बंधुओं के घर पहुंचे थे, हालांकि जब ओमप्रकाश राजभर के मंत्रालय में हुए रिश्वत कांड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आप लोगों के माध्यम से मैंने टीवी पर देखा तो उसे तत्काल सस्पेंड कर जांच करने का आदेश दे दिया।
वहीं राम मंदिर मुद्दे पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कोई भी नेता जब विधायक एमपी चुनकर जाता है तो वह शपथ लेता है संविधान के दायरे में रहकर काम करेगा। बीजेपी के घोषणा में पत्र राम मंदिर के मुद्दे पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हाथी के दांत दिखाने के और होते हैं और खाने के कुछ और होते हैं, हमने 72 साल से नेताओं को देख लिया गरीब गरीब होते जा रहे हैं जबकि यह लोग गरीबी मिटाने की बात करते हैं देश में अगर नेता सुधर जाएं तो सारा देश सुधर जायेगा।
BY- ALOK TRIPATHI
अब पाइए अपने शहर ( Ghazipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज